टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से शो में हो रही उथल-पुथल ने दर्शकों को निराश कर दिया है। शो को कई सितारों ने अलविदा कह दिया है। कई नए कलाकारों की एंट्री होने जा रही हैं।
जहां इस शो की जान कही जाने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो को अलविदा कहा चकी थीं। इन खबरों से शो के लाखों-करोड़ो फैंस का दिल टूट गया था। फैंस को दयाबेन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब खबर आ रही है कि शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है।
शो में होने जा रही है दिशा वकानी की एंट्री
हाल ही में न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने के किरदान के लिए एक बार फिर दिशा वकानी से संपर्क किया है। रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि वैसे तो उनकी वापसी हाई प्रायोरिटी पर है, लेकिन अगर वे वापसी के लिए तैयार नहीं होती है तो उनको भी रिप्लेस किया जा सकता है। शो में अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन को शो में देख पाएंगे फिर चाहे वो दिशा वकानी हो या कोई और। मेकर्स का कहना है कि दिशा वकानी से उनकी बात चीत चल रही है। बता दें शो के फैन्स के साथ-साथ मेकर्स को भी दिशा की शो पर वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि वो उन्हें ही शो में लाना चाहते है। दर्शक भी दिशा को दोबारा शो में देखना चाहते है।
दिशा ने 2015 में शो को कह दिया था अलविदा
बता दें कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी साल 2015 में शो को अलविदा कह दिया था। इस पर शो को प्रोड्यूसर असित मोदी ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था कि हमें दिशा को बदलने में इतना समय इसलिए लग रहा है क्योंकि शादी के बाद दिशा ने कुछ समय के लिए काम किया। फिर ब्रेक लिया क्योंकि वे प्रेग्नेंट थी। फिर बच्चे के जन्म के बाद उसकी परवरिश के लिए उन्होंने ब्रेक जारी रखा। उन्होंने कभी शो को नहीं छोड़ा। ऐसे में हमें उम्मीद थी कि वह लौट आएंगी लेकिन फिर कोरोना आ गया और दिशा ने कहा कि वो शूटिंग पर लौटने से डर रही है।