टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने शो की कास्ट, दिशा वकानी और अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बात की थी। अब उन्होंने इस शो में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह को लेकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई कलाकार ये शो छोड़कर चला जाता है, तो उन्हें बहुत दुख होता है।

TMKOC के कलाकारों को लेकर क्या बोले असित?

स्क्रीन के साथ बात करते हुए असित मोदी ने कहा, “हम सभी ने एक साथ शुरुआत की और जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय तक काम करते हैं और फिर जब वे शो छोड़ देते हैं, तो दुख होता है। पूर्व हाथी भाई (कवि कुमार आज़ाद) बीमार पड़ गए और उनका निधन हो गया। मुझे घनश्याम नाइक (नट्टू काका) भी याद है।

‘एक्टर्स शो छोड़कर चले गए…’, TMKOC के निर्माता असित मोदी ने कंट्रोवर्सी पर की बात, स्टार्स के लगाए गए आरोपों पर दिया रिएक्शन

अगर वह अभी होते, तो चीजें मजेदार होतीं। कुछ लोग ऐसे ही शो छोड़ गए। कोरोना के बाद, वे शो नहीं करना चाहते थे। बाकी कुछ लोगों को मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। क्या गलतफहमी थी कि वे चले गए।”

शो से ऊपर कोई नहीं है: असित मोदी

इसके आगे उन्होंने कहा, “17 साल तक सबको साथ लेकर चलना और शो चलाना आसान नहीं रहा। मैंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी। जब भी कोई जाता है, तो मेरा दिल दुखता है। जब हम उनके बारे में सोचते हैं और कहानी बनाते हैं, तो हमें वह किरदार पसंद आता है। अगर हमें किरदार पसंद नहीं है, तो हम कहानी में उसे क्यों आगे बढ़ाएंगे और जब कोई नया व्यक्ति उनकी जगह लेता है, तो दर्शक भी परेशान हो जाते हैं।”

अपनी बात को जारी रखते हुए निर्माता बोले, “लोग हमारे साथ 15 साल, 12 साल तक रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बीच में शो छोड़कर चले गए और वापस भी आए। हमने बीती बातों को भूला कर उन्हें शो में वापस लिया। मैं हमेशा पहले शो के बारे में सोचता हूं। शो से ऊपर कोई नहीं है, मैं भी नहीं। पूर्व गोली (कुश शाह) को आगे की पढ़ाई के लिए जाना पड़ा, इसलिए हमने उन्हें एक अच्छी विदाई दी।”

गुरुचरण को लेकर क्या बोले असित?

असित मोदी ने यह भी बताया कि वह कुछ ऐसे कलाकारों के संपर्क में हैं, जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है, जिसमें गुरुचरण सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं अभी भी कुछ लोगों के संपर्क में हूं। गुरुचरण के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह अच्छा नहीं है। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। मैंने उनसे कहा है कि अगर कोई समस्या है तो वह हमेशा मुझसे बात कर सकते हैं। मैं उनसे दुश्मनी पाल कर क्या करूंगा।”

‘बदसूरत फील कराया ‘, जैस्मिन भसीन ने करवाया बोटॉक्स-लिप फिलर्स? बोलीं- 16 की उम्र में ताने सुने’