‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। लेकिन शो बीते काफी दिनों से विवादों में चल रहा है। शो में रोशन भाभी के रोल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शो में काम कर चुकी एक और एक्ट्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मोनिका भदौरिया हैं, जिन्होंने लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार निभाया है। जेनिफर के बाद मोनिका ने भी तारक मेहता शो और प्रोड्यूसर असित मोदी पर उनके पैसे रोकने, साथ ही टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। वहीं अब बावरी ने दिशा वकानी के बारे में भी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने दयाबेन के शो में वापस न आने के पीछे का कारण बताया है और दावा किया है कि वो कभी भी कमबैक नहीं करेंगी।
दयाबेन’ के साथ भी असित मोदी ने किया दुर्व्यवहार!
मोनिका ने न्यूज18 को इंटरव्यू देते हुए बताया कि ‘दिशा वापस नहीं आना चाहती हैं। कोई भी इस शो में वापसी नहीं करना चाहता। मुझे तो नहीं लगता कि ऐसा होगा। दिशा वापस नहीं आ रही है। वह (दिशा वकानी) शो की लीड थीं। वह इतने दिनों से लापता है। क्या आपको नहीं लगता कि उन्होंने उनको वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की होगी? लेकिन वह वापस नहीं आना चाहती हैं।
सभी कलाकार शो छोड़ रहे हैं
मोनिका ने आगे कहा कि असित कुमार मोदी सबके साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। उसने दिशा के साथ भी गलत व्यवहार किया होगा। लेकिन वह इसे कभी गंभीरता से नहीं लेती थीं। वह चीजों को जाने देती थी। कहती थीं कि छोड़ो कोई बात नहीं’, ‘जाने दो।’ मोनिका कहा कहना है कि जो लोग शो में हैं, वो कुछ नहीं बोल रहे क्योंकि इस सीरियल की बदौलत उनका घर चल रहा है। मोनिका ने ये भी कहा कि तारक मेहता के आधे कास्ट ने तो शो को पहले ही छोड़ दिया है और मुझे उम्मीद है कि कुछ कलाकार जल्द ही शो को छोड़ने वाले हैं।
मोनिका ने सुसाइड से की शो की तुलना
मोनिका भदौरिया ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि शो में बड़े पैमाने पर उन्हें टॉर्चर किया गया, जिस वजह से उन्हें लगा कि उस शो में काम करने से बेहतर सुसाइड कर लेना है। मोनिका ने दावा किया कि उन्हें मेंटली टॉर्चर किया गया, उनपर चिल्लाते थे, उनके साथ बुरे तरीके से बर्ताव किया जाता था।