शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने दर्शकों को हर एपिसोड में कुछ अच्छा करने की सीख देता है। इस शो की पॉपुलैरिटी भी इस वजह से ही है कि TMKOC सोशल वैल्यूज को दर्शाता है। अब इस बीच खबर आई कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढा के बीच तकरार हो गई।

रिपोर्ट्स में कह गया था कि शैलेश और दिलीप की काफी समय से सेट पर बातचीत बंद है। जबकि पहले दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स थे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठना लाजमी है कि ऐसा इन दोनों के बीच में क्या हो गया जो कि शैलेश और दिलीप ने सेट पर बात करनी ही छोड़ दी? इसके बाद अब जाकर तारक मेहता एक्टर शैलेश ने मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

शैलेश और दिलीप की दोस्ती को लेकर ये भी कहा गया था-कि दोनों एक्टर पहले पक्के दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने एक दूसरे से बातचीत बंद कर दी। सेट पर दोनों अपने काम के बाद अपनी अपनी वैनिटी वैन में पहुंच जाते हैं। दोनों एक दूसरे को देख कर स्माइल तक नहीं करते हैं। क्योंकि दोनों काफी प्रॉफेशनल हैं ऐसे में वह अपने मनमुटाव को न ही अपने काम के बीच आने देते हैं न किसी को इस बात का अहसास होने देते हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर पर रिएक्ट करते हुए शैलेश ने कहा- भरोसा कीजिए, दिलीप जोशी और मेरे बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमारा रिलेशनशिप पहले से भी अधिक मजबूत है। स्क्रीन पर हम जितने क्लोज नजर आते हैं उससे कहीं ज्यादा ऑफ स्क्रीन हैं। हम दोनों सेम मेकअप रूम का इस्तेमाल करते हैं, सेट पर सभी लोग हमें ‘बेस्ट बडी’ कहकर पुकारते हैं।

एक्टर ने आगे कहा-‘दिलीप जोशी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। हम बेशक अलग पर्सनालिटीज हो सकते हैं लेकिन हमारे अंदर एक चीज कॉमन है और वह है ह्यूमर। हम सेट पर इतना मजाक और मस्ती करते हैं कि पूछिए मत। हम इतने सालों से साथ काम कर रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि जब कभी मेरे या दिलीप के बीच कोई खटपट हुई हो। या हमारी सोच न मिली हो। आशा है हमेशा ऐसा ही रहे।’

बता दें, दिलीप जोशी और शैलेश लोढा साल 2008 से इस शो से जुड़े हैं। इस शो में इन दोनों की दोस्ती बेहद खूबसूरती से दिखाई जाती है जेठा हमेशा मुसीबत में पड़ता है तो तारक मेहता साहब आकर जेठा की मदद करते हैं।