रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म का टाइटल आखिरकार सामने आ गया है। कल फिल्म से 4 शुरुआती अक्षर मेकर्स ने शेयर करते हुए फैंस से नाम गेस करने को कहा था। अब मेकर्स ने फिल्म का पूरा नाम शेयर कर दिया है। श्रद्धा और रणबीर स्टारर फिल्म का नाम है ‘तू झूठी मैं मक्कार’। यह बेहद दिलचस्प टाइटल है जो किसी ने नहीं गेस किया था। टाइटल रिवील करने वाले इस वीडियो में रणबीर और श्रद्धा के बीच मजेदार और फंकी केमिस्ट्री दिखाई गई है।
लव रंजन की फिल्में वैसे भी अपने दिलचस्प टाइटल की वजह से जानी जाती हैं, प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद अब तू झूठी मैं मक्कार के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी, पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी मसाला फिल्म है।
पीकेपी, एसकेटीकेएस, डीडीपीडी के बाद अब टीजेएमएम से सभी को काफी उम्मीदें है और टीजर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।