Bhushan Kumar Cousin Tisha Kumar Funeral: एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। तिशा लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं और 18 जुलाई को जर्मनी के एक अस्पताल में तिशा का निधन हो गया। तिशा का इलाज पहले मुंबई में चल रहा था, आराम नहीं हुआ तो उन्हें लेकर उनके माता-पिता जर्मनी पहुंचे। मगर उनकी हालत बिगड़ती गई और उनका निधन हो गया। बारिश के कारण फंसी फ्लाइट की वजह से जर्मनी से तिशा का पार्थिव शरीर लाने में 4 दिन लग गए, और 4 दिन बाद मुंबई में तिशा का अंतिम संस्कार किया गया। तिशा के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।

तिशा के अंतिम संस्कार में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, विंदु दारा सिंह, फिल्म डायरेक्टर फराह खान, साजिद खान, विंदु दारा सिंह और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को तिशा की इनके अलावा तिशा के भैया भूषण कुमार, भाभी दिव्या खोसला कुमार, बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

अंतिम संस्कार की क्रिया कर रहे तिशा के पिता कृष्ण कुमार और मां तान्या सिंह को संभालना मुश्किल था। यहां देखिए।

Tishaa Kumar last rites
Tishaa Kumar last rites: तिशा के माता-पिता

भूषण कुमार तिशा के पिता कृष्ण कुमार के भाई गुलशन कुमार के बेटे हैं। तिशा के अंतिम संस्कार में भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला नजर आएं।

Tishaa Kumar last rites
Tishaa Kumar last rites: तिशा कुमार के भैया भूषण कुमार और भाभी दिव्या खोसला कुमार

तिशा कुमार को आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनीमल की स्क्रीनिंग में पिता कृष्ण कुमार के साथ देखा गया था।

Tishaa Kumar last rites
Tishaa Kumar last rites: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी पहुंचे

तिशा के पिता कृष्ण कुमार ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का गाना ‘अच्छा सिला दिया’ खूब हिट हुआ था। जिससे सोनू निगम ने सिंगिंग डेब्यू किया था। हालांकि बाद में कृष्ण कुमार की कोई फिल्म नहीं चली तो उन्होंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। वो गुलशन कुमार के साथ टी-सीरीज से जुड़ गए। आज वो भूषण कुमार के साथ टी-सीरीज के को-ओनर भी हैं।

Tishaa Kumar last rites
Tishaa Kumar last rites: साजिद खान, तुलसी कुमार

तान्या सिंह और कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का जन्म 6 सितंबर 2003 को हुआ था।