टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के छोटे भाई कृष्णा कुमार पर बीते दिन ही दुखों का पहाड़ टूटा है। कैंसर के चलते उनकी इकलौती बेटी तिशा का निधन हो गया है। वो महज 21 साल की थीं। बीती शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। ऐसे में अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार और गुलशन कुमार की बेटियों तुलसी-खुशाली ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। परिवार की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। इसी बीच खुशाली ने दर्द बयां कर कहा कि वो उन्हें दुल्हन की ड्रेस में देखना चाहती थीं।

भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला रिश्ते में तिशा की भाभी लगती हैं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर ननद की अनदेखी फोटोज शेयर किया है। इन्हें साझा करने के साथ ही दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा, ‘इतनी जल्दी चली गई। तिशा तुम हम सबके दिलों में रहोगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कृष्णा कुमार की वाइफ तान्या सिंह को हिम्मत देते हुए भी लिखा, ‘भगवान उन्हें इस दर्द से उबरने की शक्ति दे।’

दुल्हन के लिबास में देखना चाहती थी बहन

वहीं, गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने भी तिशा की तस्वीरों को पोस्ट किया है। वो बेहद ही भावुक दिखीं। उन्होंने बहन के लिए लिखा, ‘मेरी प्यारी तिशा। ये जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम अब नहीं रही। ये तुम्हारे जाने का समय नहीं था। हम तुम्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहते थे। दुल्हन के लिबास में देखना चाहते थे। तुम्हें इस तरह से नहीं देखना चाहते थे। बहुत जल्दी चली गई मेरी छोटी बहन।’

इसके साथ ही बहन खुशाली ने भी छोटी बहन के लिए भावुक पोस्ट लिखी है। वो लिखती हैं कि उनको खोना किसी यातना से कम नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जो लोग पीछे रह गए हैं। खुशाली आगे लिखती हैं कि वो कहते है ना कि समय घाव भर देते है लेकिन नहीं भरता। बस टूट हुए दिल पर पट्टी बांधता है। समय के साथ ये आसान नहीं होता है बस दर्द के साथ जीना सीखना होता है।