बॉलीवुड में कई दमदार रोल निभा चुकीं टिस्का अपने कैरेक्टर रोल्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन फिल्मों में आने वाली तमाम अभिनेत्रियों की तरह उनके लिए भी चीज़ें आसान नहीं रही हैं। उन्होंने 90 के दशक के उस दौर में इंडस्ट्री में एंट्री की थी जब बॉलीवुड में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाएं आम होती थीं। टिस्का ने भी कास्टिंग काउच से जुड़ी एक घटना को साझा किया।

उन्होंने बताया कि ‘मेरी पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी और वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद मेरे पास काफी समय तक काम नहीं था। मैं गोवा में छुट्टियां मना आई थी, परिवार से दो बार मिल आई थी लेकिन इसके बावजूद काफी समय तक मेरे पास फिल्म के ऑफर्स नहीं आ रहे थे। एक दिन अचानक मेरे पास एक बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने मुझे फोन पर कहा कि तुम मुझसे मिलने आ जाओ, मैं अपनी नई फिल्म के लिए हीरोईन की तलाश में हूं। मैं उनसे मिली और उन्होंने मुझे बताया कि तुम्हें इस फिल्म के लिए मैनीक्योर पैडीक्योर कराना होगा। अपने आप को बेहतर करना होगा और अपने अंदर एक एक्स फैक्टर लाना होगा।’

उन्होंने कहा कि  ‘मुझे लगा कि ये अच्छा है कि अगर फिल्म का डायरेक्टर किसी किरदार में इतनी दिलचस्पी ले रहा है। मैंने भी उनकी बात मानी और अपने आप को इंप्रूव करने की कोशिश की। इसके बाद मेरी कुछ दोस्तों से बात हुई। उन्होंने बताया कि इस डायरेक्टर की छवि बेहद खराब है और उसने फलां फिल्म में इसके साथ ऐसा किया है और किसी और अभिनेत्री के साथ ऐसा किया है। मैं नहीं चाहती थी कि मुझे उसके बारे में घटिया बातें सुनने को मिले लेकिन मुझे हर जगह से ऐसी बातें सुनने को मिल रही थी कि इस डायरेक्टर की महिलाओं के साथ छवि बेहद खराब किस्म की है।  इतने किस्से और कहानियां सुनने के बाद मैं घबरा गई लेकिन मुझे लगा काम तो करना है तो मैंने सोचा कि क्यों न डायरेक्टर से खुद बात की जाए लेकिन फिर मुझे लगा कि ऐसा भी तो हो सकता है कि उसने इन सब बातों के बारे में सोचा ही ना हो और मैं बेवजह डायरेक्टर के साथ विवाद भी नहीं चाहती थी।’

उन्होंने कहा कि ‘मैंने आखिरकार फिल्म को करने का फैसला किया। फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा पहले मुंबई में हुआ। इस शूट के दौरान सब कुछ अच्छे तरीके से निपट गया। इसके बाद आया आउटडोर शूट। कई फिल्मों के लिए पारंपरिक आउटडोर शूट का मतलब ये होता था कि मुंबई से बाहर एक शानदार विदेशी लोकेशन में फिल्म के हीरो और हीरोईन के बीच अफेयर की शुरूआत होती है और जैसे ही हीरो की फैमिली या वाइफ लोकेशन पर पहुंचती है तो हीरो-हीरोईन का ये अफेयर आपसी समझ के साथ खत्म हो जाता है। लेकिन मेरी फिल्म का हीरो मुझसे ज़्यादा फिल्म की मेकअप आर्टिस्ट में दिलचस्पी ले रहा था। मैं भी फिल्म के हीरो के इस फैसले से खुश थी क्योंकि मैं सिर्फ फिल्म निपटाना चाहती थी और मेरा किसी के साथ अफेयर करने में दिलचस्पी नहीं थी। फिल्म के आउटडोर शूट में एक दिन ऐसा आया जब मेरे और हीरो के काफी क्लॉज़अप शॉट्स लिए गए। वो मुझे बेहद बारीकी से शॉट्स समझाते। इसके अलावा फिल्म के सेट पर वे मुझमें काफी दिलचस्पी ले रहे थे, उनका बेटा फिल्म के सेट पर अस्सिटेंट डायरेक्टर था और इसके बावजूद वो कभी आंख मार देते या फ्लर्ट करते। मैं काफी शर्मिंदा हो जाती थी।’

टिस्का ने बताया कि ‘इसके बाद उन्होंने एक दिन कहा कि डिनर के समय मेरे कमरे में आना, हम स्क्रिप्ट के बारे में बात करेंगे। मैंने डायरेक्टर की बात सुनने के बाद मन ही मन सोचा कि कोई न कोई प्लान बनाना पड़ेगा। उसी दिन फिल्म के क्रू ने फैसला किया था कि बाहर घूमने चलेंगे। मैंने भी उनके साथ चलने के लिए हामी भर दी थी। शाम को मैं शानदार चॉकलेट्स और बुके के साथ डिनर के समय डायरेक्टर के कमरे में पहुंची, उन्हें हग किया और कहा कि आपने मुझे शानदार तरीके से शूट किया है और मुझे अपनी फिल्म में रोल देने के लिए शुक्रिया। डायरेक्टर उस समय कुरते में और एक बेहद टाइट लुंगी में बैठा हुआ था, उसे भी विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं इतनी आसानी से उसके पास चली आ रही हूं। लेकिन तभी थोड़ी देर में होटल का फोन बज गया। ये डायरेक्टर के बेटे का फोन था। मैंने फोन उठाते हुए कहा कि हां, हां मैं अभी डायरेक्टर सर के कमरे में हूं और स्क्रिप्ट के बारे में बात कर आ रही हूं।  दरअसल मैंने होटल के स्टाफ को बोल दिया था कि मेरे कमरे में आने वाले सभी कॉल्स डायरेक्टर के कमरे में ट्रांसफर कर दिए जाएं। इसी वजह से मुझे फिल्म के क्रू के सभी कॉल्स डायरेक्टर के कमरे में आ रहे थे। लगातार 5-6 कॉल्स आने के बाद डायरेक्टर का ‘स्क्रिप्ट’ के बारे में बात करने का मन भी खत्म हो गया और मैं उस दिन अपने प्लान के चलते बच निकलीं। इसके बाद मैंने उस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया।’

गौरतलब है कि इस वीडियो के अंत में कई कमेंट्स में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी गिरामी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का नाम लिया जा रहा है।

https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/tisca-chopra-look-stunning-in-her-new-photoshoot-have-a-look-hd-picture-of-tare-zameen-hai-actress-tisca-chopra/540304/5/

https://www.jansatta.com/entertainment/