Tinaa Dattaa and Mohit Malhotra: ‘डायन’ एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कुछ महीने पहले को-एक्टर मनीष मल्होत्रा पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर टीना और मोहित ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। अब एक बार से टीना दत्ता ने मोहित संग शूटिंग को लेकर अपना दर्द शेयर किया है।
टीना दत्ता ने कहा, ”कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बदमाशों की तरह बर्ताव करते हैं, मोहित उनमें से एक है। उसे कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन उसमें कोई बर्ताव नहीं आया। यहां तक कि हालात और ज्यादा खराब होते चले गए। उसका कहना था कि उसके किरदार की मांग है कि वह कहीं भी हाथ रख सकता है। यह घटना Klick Nixon स्टूडियो में हुई थी, जब हम एक हॉस्पिटल का सीन शूट कर रहे थे।”
टीना ने आगे कहा, ”कल (बीते) उसने मेरे साथ जबरन एक वीडियो शूट किया, लोगों को दिखाने के लिए कि हमारे बीच सबकुछ ठीक है। यह हर तरीके से गलत है। मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहती हूं। मैंने अपने करियर में पहले भी इंटीमेट और रेप सीन शूट किये हैं। लेकिन कभी भी पहले इस तरह की जबरदस्ती का एहसास नहीं हुआ। वह काफी परेशान करने वाला है। वह काफी हतोत्साहित भी है। उसके तरह कोई भी बहाना नहीं बनाता कि वो सीन में मैं बहक गया था। किसी भी लड़की की बॉडी-लैंग्वेज से पता चल जाता है कि वह असहज महसूस कर रही है।”
टीना ने कहा, ”मैंने हितेन तेजवानी के साथ भी काम किया है। वह बहुत सज्जन आदमी है। जब कभी भी वह मुझे छूते थे, मुझसे पूछते थे कि मैं सहज हूं या नहीं। मुझे याद है कि उन्हें एक बार मुझे उठाना था, इस सीन को उन्होंने बखूबी किया था।”
मोहित संग दोस्ती को लेकर टीना ने कहा, ”मोहित और मैंने अपने बीच की दूरियों को मिटाने का फैसला किया है। हम एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं। हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमारी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री शो के लिए है और शो को बेहतर बनाने के लिए हम प्रोफेशनल रिश्ते को अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे। मुझे उम्मीद है कि लोग इसकी सराहना करेंगे।”

