ऋषि कपूर और नीतू कपूर का रील लाइफ रोमांस जल्द ही रियल लाइफ लव में तब्दील हो गया था और दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली थी। हालांकि 90 के दशक के दौरान दोनों के रिश्ते में परेशानियां देखने को मिली थीं। माना जाता है कि गर्म मिज़ाज़ के ऋषि उस दौर में काफी ज्यादा शराब पीने लगे थे और रिपोर्ट के अनुसार नीतू कपूर ने घरेलू हिंसा मामले में ऋषि के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। नीतू ने ऋषि को उनके हिंसक व्यवहार के चलते छोड़ भी दिया था लेकिन वे जल्द ही वापस ऋषि के पास गईं थी। ऋषि और नीतू दोनों ही अपने दौर में सफल अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैं और कई बॉलीवुड पंडितों का मानना था कि इन दोनों सितारों की शादी दो साल से ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी लेकिन दोनों ने ही मुश्किल दौर में भी एक दूसरे का साथ दिया है और आज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल में शुमार हैं।
नीतू ने इस सिलसिले में एक बार कहा था कि ‘किसी भी कपल के रिश्ते में एक दौर ऐसा आता ही है जब चीज़ें ठीक नहीं चल रही होती हैं और कई परेशानियां आती हैं। मेरे और ऋषि के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ये कुछ ऐसी समस्या थी जिसे पति पत्नी ही समझ सकते हैं। सौभाग्य से हम इन परेशानियों को सुलझाने में कामयाब रहे और हम उन चीज़ों को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं।’ कई परेशानियों के बाद भी नीतू और ऋषि कपूर एक दूसरे के लिए खड़े रहे और उनकी शादी को अब तक 33 साल हो चुके हैं।