TikTok : गुलशन कुमार की बेटी और बॉलीवुड की नामी सिंगर तुलसी कुमार इन दिनों अपनी डांसिंग स्किल्स पर भी फोकस कर रही हैं। बहुत कम लोग इस बारे में जानते थे कि सिंगर तुलसी कुमार डांस भी करना जानती हैं। ऐसे में तुलसी का एक टिकटॉक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तुलसी कमाल का डांस करती दिख रही हैं। एक-एक बीट पर तुलसी के डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं। तुलसी इस वीडियो में हिप-पॉप स्टाइल मूव्स करती नजर आ रही हैं।

तुलसी के फैंस को इससे पहले ऐसे कभी डांस करते नहीं देखा गया ऐसे में इस बार तुलसी को फुल कॉन्फिडेंस के साथ नाचते देख लोग रिएक्ट करने लगे। तुलसी के लिए फैंस कहते नजर आए, ‘मैडम आप डांस करते हुए कितनी क्यूट लग रही हो’। तो कोई कहता – ‘अरे आप भी डांल करती हैं, आप तो शानदार सिंगर हैं। साथ ही डांस , वाह ये तो आपको कंप्लीट करता है।’ तुलसी ने बॉलीवुड में अब तक कई सारे गानों को अपनी मीठी और सुरीली आवाज दी है। ‘तुम जो आए जिंदगी में’, ‘तेरे संग इश्क है यार तेरे संग दिल लगेया’, ‘हम मर जाएंगे’ जैसे कई पॉपुलर गाने तुलसी गा चुकी हैं।

तुलसी कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। तुलसी के उन दिनों एक से एक तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी देखने को मिलते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना एक शूट कराया जिसमें तुलसी हॉट पैंट पहने नजर आई थीं। इन तस्वीरों में तुलसी ने अट्रैक्टिव पोज भी दिए। तो वहीं टायर पर बैठ कर भी तुलसी सेक्सी लुक्स में नजर आईं।

बता दें, तुलसी कुमार गुलशन और सुदेश कुमारी दुआ की बेटी हैं। भूषण कुमार और खुशाली कुमारी दुआ तुलसी के भाई बहन हैं। अपने शुरुआती करियर में तुलसी ने फिल्म ‘चुप चुपके’ और ‘हमको दीवाना कर गए’ के गानों में अपनी आवाज दी थी। फिर हिमेश रेशमिया के गानों के साथ उन्हें पहचान मिली- तेरे संग इश्क है यार तेरे बिना।18 फरवरी 2015 को तुलसी की शादी हितेश रलहान से हुई। इसके बाद दोनों को 24 दिसंबर 2017 को बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने शिवाय रखा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)