Neha Kakkar: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रही थीं। ऐसे में फैन्स उनके बारे में सबकुछ जानने की इच्छा रखे हुए थे। नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें कैसा पति चाहिए। नेहा कक्कड़ इस वीडियो में भगवान से प्रार्थना करती दिख रही हैं। नेहा कक्कड़ गाना गाते हुए अपने अलग अंदाज में कहती हैं- ‘पहली तारीख को सेलरी लाए, सेलरी लाकर मुझे थमाए और मुझसे कहे लो उड़ालो मेरी जान.. ऐसा पति मुझे दो भगवान।’
नेहा का ये फनी सॉन्ग फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। ऐसे में इस गाने को कई सारे रिएक्शन्स भी मिल रहे हैं। टिक-टॉक ऐप के जरिए बनाए गए इस वीडियो में नेहा काफी क्यूट लग रही हैं। वहीं टिक-टॉक यूजर्स नेहा के इस फनी गाने को देख कर कहते नजर आ रहे हैं- ‘नेहा तुम अन बिलीवेबल हो’, तो एक यूजर लिखता- ‘कभी नहीं मिल सकता।’ तो कोई कहता नजर आया- ‘भगवान सुनेगा नेहा जी।’ तो एक फैन ने लिखा- ‘हम जैसे कुंवारों की दुआ है कि आपको आपका प्यार मिल जाए’। देखें नेहा का ये टिक-टॉक वीडियो:-
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप कुछ वक्त पहले ही हुआ है। ‘यारियां’ एक्टर हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल 10 के सेट पर सबके सामने प्रपोज किया था। नेहा कक्कड़ सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 की जज रह चुकी हैं। इस शो को उन्होंने विशाल ददलानी और अनु मलिक के साथ जज किया था। प्रपोजल के बाद नेहा और हिमांश की एक वीडियो अलबम भी साथ आई थी।
लोगों ने इस जोड़ी को बहुत प्यार दिया। लेकिन बाद में नेहा कक्कड़ और हिमांश दोनों अलग हो गए। नेहा ने इस बीच अपने इंस्टापोस्ट से कई सारे इमोशनल पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किए थे। नेहा ने तो ये भी कबूल किया था कि वह डिप्रेशन में हैं। हालांकि नेहा ने बाद में अपने फैन्स के साथ हैपी पोस्ट शेयर करना शुरू किया। इसके बाद नेहा ने बॉलीवुड में कई गाने गाए जो कि सुपरहिट साबित हुए। इन दिनों नेहा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं।