बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ में वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले ये दोनों फिल्म एक था टाइगर में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म में दोनों का लुक कैसा होगा इसे लेकर फैन्स में लगातार एक्साइटमेंट बना हुआ है। तो आपके इस एक्साइटमेंट को थोड़ा लगाम लगाइए क्योंकि हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि टाइगर जिंदा है में दबंग खान और ब्यूटी क्वीन कैटरीना किस अंदाज में नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर सलमान खान के फैन पेज से यह तस्वीरें शेयर की गई हैं और इनमें से एक तस्वीर में सलमान खान अपने फोन में मशगूल नजर आ रहे हैं जबकि कैटरीना शीशे में देख कर खुद का लुक ठीक कर रही हैं।

इसके अलावा भी अन्य कई तस्वीरें टाइगर जिंदा है के सेट से इस पेज पर लीक की गई हैं। तस्वीरों में आप सलमान खान को डैशिंग-मस्कुल अंदाज में देख सकते हैं। बता दें कि इन तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है।

तस्वीरों में आप सलमान खान को एक था टाइगर वाले अंदाज में गले में ब्लैक एंड व्हाइट मफलर डाले देख सकते हैं। 2012 में रिलीज हुई कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगरको पूरे पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

बता दें कि टाइगर जिंदा है का लोगो पहले ही जारी किया जा चुका है और खबरों के मुताबिक इस फिल्म में आपको काफी सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है। कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में काफी सारे स्टंट करती दिखाई देंगी।

फिल्म की कहानी को लेकर कुछ खास खबरें सामने नहीं आई हैं लेकिन इतना कहा जा सकता है कि फिल्म में एक्शन पहले की तुलना में काफी ज्यादा होगा। कुछ वक्त पहले सलमान खान फिल्म में अपने किरदार को लेकर यह कहते दिखाई दिए थे कि गलत पंगा ले लिया यार। मेरी उम्र 50 पार हो चुकी है और अब इस उम्र में इमारतों से कूदना और खतरनाक सीन करना मुश्किल काम हो गया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I