कैटरीना कैफ ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपर-डूपर हिट फिल्में दीं। इसके बाद अब एक्ट्रेस सलमान की बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ में भी अपीयरेंस में नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर भी अली अब्बास जफर हैं। आपको बता दें, अली अब्बास और कैटरीना कैफ बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। सेट पर भी एक्टर और डायरेक्टर की काफी अच्छी बनती है।
दोनों की बॉन्डिंग तब से है जब अली ने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ बनाई थी। 7 साल से डायरेक्टर अली और कैटरीना कैफ अच्छे दोस्त हैं। कुछ वक्त पहले ही अब्बास ने एक था टाइगर के बाद टाइगर जिंदा है बनाई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। वहीं अब कैट सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म के अंदर कैटरीना कैफ भी हैं, सलमान ने खुद इस बारे में एक्ट्रेस की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया था और अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी थी।
हाल ही में कैटरीना बताती हैं कि अली फिल्म के सेट पर उन्हें वह खास नाम से पुकारते हैं। अली अब्बस ने कैटरीना के लिए ‘गोल्डनफिश’ नाम रखा हुआ है। डायरेक्टर कैटरीना को इसी नाम से पुकारते हैं। बता दें, फिल्म भारत में कैटरीना की जगह पहले प्रियंका चोपड़ा मेन लीड में थीं। लेकिन एक्ट्रेस की सगाई की खबरों के आने के बाद ये सामने आया कि प्रियंका ने सलमान की इस फिल्म को ड्रॉप आउट कर दिया है। ऐसे में अब्बास ने खुद इससे संबंधित एक ट्वीट किया था। ट्वीट में अब्बासस ने लिखा था कि प्रियंका अब फिल्म ‘भारत’ का हिस्सा नहीं है।

