बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को फैन्स के बीच अपनी फिटनेस और शानदार डांस के लिए जाना जाता है। साथ ही अभिनेता को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है। आए दिन वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं। टाइगर अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने लुक्स से भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता आपने नए सॉन्ग को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल जल्द ही उनका पहला पंजाबी रोमांटिक सॉन्ग आने वाला है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फैन्स को दी है।

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस नए पंजाबी सॉन्ग का टीजर शेयर किया है। उनके इस नए पंजाबी सॉन्ग का नाम ‘पूरी गलबात’ है। इस सॉन्ग में उनके साथ अभिनेत्री मौनी रॉय नजर आने वाली हैं।

अभिनेता ने इस नए सॉन्ग की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है ‘खूबसूरत और प्रतिभाशाली मौनी रॉय के साथ काम करने की खुशी मिली! अपना पहला पंजाबी सिंगल शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता’। उन्होंने इसके साथ दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

इस सॉन्ग के टीजर में टाइगर श्रॉफ के साथ टीवी की फेमस अभिनेत्री मौनी रॉय नजर आ रही हैं। मौनी इस सॉन्ग में अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइल से फैन्स के होश उड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं टाइगर और मौनी के बीच की केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद आ कर रहे हैं। इसी के साथ फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है’। दूसरे फैन ने लिखा है ‘बेसब्री से सॉन्ग के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं’।

बता दें, टाइगर श्रॉफ ने इससे पहले इसी सॉन्ग की झलक दिखाते हुए पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था ‘निश्चित रूप से मैंने कोशिश की सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक। मैं इसके बारे में एक शब्द भी नहीं कह सकता लेकिन मैंने अपने पहले पंजाबी/अंग्रेज़ी सिंगल सॉन्ग की कोशिश की’।

मौनी रॉय ने भी सोशल मीडिया पर सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए टाइगर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ‘उनकी प्रतिभा कड़ी टक्कर देती है, वो आपको अपने स्किल्स से और अधिक काम करने के लिए प्रेरित करते है। इस बार वो इस सिंगल सॉन्ग में अपनी सिंगिंग से भी आपके होश उड़ा देंगे। आपके साथ डांस करने का अनुभव जबरदस्त था, टाइगर श्रॉफ आप शानदार हैं’।