Super Dancer Chapter 3 Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के कारण स्टार्स प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे टीवी के डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान टाइगर श्रॉफ ने अगले साल रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर सबको चौंका देंगे। टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल शो के कंटेस्टेंट ने पंजाबी गाने ‘तेरे नाल इश्क’ पर धमाकेदार डांस किया। इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद शो के जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं टाइगर भी तालियां बजाकर कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हैं। इसके बाद टाइगर कंटेस्टेंट की तारीफ में कहते हैं, ”देखो मैंने फैसला किया है। मैं अगले साल बॉलीवुड से रिटायरमेंट लूंगा। मैं सुपर डांसर चैप्टर 4 जरूर ज्वॉइन करना चाहूंगा।”
बता दें कि करण जौहर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ है। धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड भूमिका में थे। इसी फिल्म के जरिए तीनों स्टार्स ने डेब्यू किया था।
