टाइगर श्रॉफ इस समय अपने करियर के शानदार दौर से गुज़र रहे हैं। उनकी फिल्म बागी 2 साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं। टाइगर के पास करण जौहर की एक फिल्म है और आगे आने वाले समय में वे टॉप सितारों के साथ भी काम कर सकते हैं। मार्शल आर्ट्स के खास शौकीन टाइगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कई दिलचस्प वीडियोज़ डालते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ के सॉन्ग ‘अक्सा बीच’ पर शानदार ब्रेक डांस किया और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया।
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो टाइगर ने सुपरस्टार बनने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 है। इस फिल्म के पहले पार्ट के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मलहोत्रा ने अपने करियर की शुरूआत की थी और इस फिल्म के साथ भी चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने करियर की शुरूआत करने जा रही है।
इसके अलावा टाइगर हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म रैम्बो के रीमेक में भी दिखाई देंगे। बचपन से ही एक्शन पैक्ड फिल्मों के फैन रहे टाइगर मानते हैं कि रैम्बो के सीक्वल में काम करना उनके लिए स्वप्न सरीखा है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने इससे पहले बचना ए हसीनो, तारारमपम और सलाम नमस्ते जैसी फिल्में बनाई हैं।
सिद्धार्थ इसके साथ ही टाइगर के साथ एक और मल्टीबजट फिल्म की भी तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर, ऋतिक रोशन और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से अधिक हो सकता है। यशराज बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को 2 अक्तूबर 2019 को रिलीज़ करने की योजना है, हालांकि अभी तक इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है।
