Baaghi 3 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू दिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है। फिल्म ने तीसरे दिन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 20.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक्शन और स्टंट से भरपूर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ऐसे में फिल्म जानकारों की बात को सही साबित करते हुए इस फिल्म ने वीकेंड खत्म होते-होते 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। बागी-3 की तीन की कमाई मिलाकर 53.8 करोड़ के पार हो गई है। बता दें कि इससे पहले, टाइगर और श्रद्धा की पहली फिल्म, बागी ने फर्स्ट डे पर 11.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिशा पटानी ने Baaghi 2 में टाइगर के साथ एन्ट्री की जिसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Live Blog

14:29 (IST)09 Mar 2020
होली के धूम के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे लोग..

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को होली के चलते और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फेस्टिवल की धूम के साथ लोग फिल्म देखना भी एंजॉय कर रहे हैं।  

13:04 (IST)09 Mar 2020
फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू

तरण आदर्श ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म को देखने के बाद फिल्मकी काफी तारीफ की है। फिल् को साढ़े तीन स्टार्स मिले हैं। वनवर्ड रिव्यू में फिल्म को एंटरटेनर कहा गया है। 

12:11 (IST)09 Mar 2020
तीसरे दिन की बंपर कमाई तरण आदर्श ने दी जानकारी
11:22 (IST)09 Mar 2020
सबसे ज्यादा स्क्रीन पाने वाली टाइगर की पहली फिल्म

टाइगर श्रॉफ की ये अब तक की सबसे वाइड रिलीज फिल्म है। फिल्म को सिर्फ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ओवरसीज में इसे 1100 स्क्रीन्स मिले हैं।

10:28 (IST)09 Mar 2020
तरण आदर्श ने की थी फिल्म की तारीफ

तरण आदर्श ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म को देखने के बाद फिल्म की काफी तारीफ की है। फिल् को साढ़े तीन स्टार्स मिले हैं। वनवर्ड रिव्यू में फिल्म को एंटरटेनर कहा गया है। 

09:34 (IST)09 Mar 2020
इतनी लागत से तैयार हुई बागी 3

इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ है। इससे पहले टाइगर की साल अक्टूबर, 2019 में एक्शन फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टाइगर के अलावा ऋतिक रोशन थे। इस एक्शन फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की थी।

09:09 (IST)09 Mar 2020
गली बॉय फेम अभिनेता का दावा उनका अब तक का सबसे बेहतर किरदार

'गली बॉय' से लोकप्रिय हुए अभिनेता विजय वर्मा का दावा है कि 'बागी 3' में उनका किरदार देख दर्शक चौंक जाएंगे। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म में अपने किरदार को लेकर वर्मा ने कहा मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो टाइगर को उनके भाई से मिलाने में मदद करता है। यह किरदार काफी दिलचस्प जिससे दर्शक चौंक जाएंगे।

08:47 (IST)09 Mar 2020
पहले दो दिन में भी की थी जबरदस्त कमाई

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर बागी 3 ने जहां तीसरे दिन जबरदस्त कमाई की है। तो वहीं रिलीज के पहले दो दिन में 17 करोड़ और 16 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म को जबरदस्त शुरुआत मिलने के बाद फिल्म के रविवार के कलेक्सन में अच्छा उछाल देखने को मिला है।

08:26 (IST)09 Mar 2020
होली पर मिलेगा फिल्म को फायदा

फिल्म को त्योहार से ठीक पहले रिलीज किया जा रहा है इसलिए इसे होली का फायदा भी जाहिर तौर पर मिल सकता है। जानकारों की मानें तो वीकेंड खत्म होते होते ये फिल्म आराम से 50 करोड़ का आकड़ा छू लेगी।