बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में बॉलीवुड के फेमस सितारे आते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ के बारे में बात करते हैं। अब हालिया एपिसोड में ‘हीरोपंती’ फेम एक्टर्स यानी कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ नजर आए। इस समय टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में अभिनेता ने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की।

दिशा पटानी को टाइगर ने बताया दोस्त

टाइगर श्रॉफ से करण जौहर पूछते हैं कि उनका रिलेशेशिप स्टेटस क्या है और वह दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं? मैं हमेशा से ही उसका बहुत अच्छा दोस्त हूं। जैसे आप हैं। करण ने एक्टर से कहा कि वो ये लाइन अब यूज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने दोनों को साथ में हर रविवार को बास्टियन रेस्टोरेंट जाते देखा है। इस पर टाइगर श्रॉफ कहते हैं कि शायद हम दोनों को एक जैसा खाना पसंद है इसलिए। इस पर कृति कहती हैं कि तुम दोनों में काफी समानता है। इस बात पर टाइगर श्रॉफ भी हामी भरते नजर आए।

ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

इसके बाद उन्होंने उनके ब्रेकअप की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ठीक है, हम पर बहुत लंबे समय से रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही हैं। हमने हमेशा इस बात को बनाए रखा है कि हम अच्छे दोस्त हैं। जब करण ने टाइगर से पूछा कि क्या वह अभी सिंगल है, तो टाइगर ने जवाब दिया हां, मुझे ऐसा ही लगता है।

टाइगर को है इस अभिनेत्री पर क्रश

एक्टर ने कबूल किया कि उन्हें श्रद्धा कपूर के प्रति हमेशा से आकर्षण रहा है और वह बहुत अच्छी हैं। टाइगर ने यह भी रिवील किया कि जब वह स्कूल में थे तो उस समय भी श्रद्धा पर उन्हें क्रश था। साथ ही जब कृति से पूछा कि क्या उन्हें बुरा नहीं लगता कि टाइगर श्रॉफ ने उन्हें कभी अप्रोच नहीं किया? तो कृति ने कहा कि वे कभी टाइगर को डेट नहीं करना चाहेंगी क्योंकि वे बहुत फ्लिप मारते हैं। इस बात पर टाइगर ने भी कह दिया कि उन्होंने कभी कृति को अप्रोच नहीं किया क्योंकि वह पहले से ही कमिटेड हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

बता दें कि फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।