Tiger Shroff  On Disha Patani: दिशा पाटनी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में दिशा जबरदस्त पोज बनाए खड़ी हैं। पिंक कलर की मोनोकिनी पहन एक्ट्रेस समर्स का स्वागत कर रही हैं। इस तस्वीर को देख दिशा के फैन्स आहें भर रहे हैं। वहीं दिशा के रूमर बॉयफ्रेंड और ‘बागी’ 3 एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है। टाइगर के इस कमेंट ने  सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

दिशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हेलो समर’। इसके बाद टाइगर ने इंस्टाग्राम पर दिशा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को लाइक कर कमेंट में खूब सारी क्लैप्स और फायर के साइन इमोजी भेज डाले। फैन्स टाइगर का कमेंट देख उनसे मजे लेते भी दिखे। एक फैन ने इस दौरान टाइगर को भइया और दिशा को भाभी कहना भी शुरू कर दिया। अब तक दिशा की इस तस्वीर को 1,487,293 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। देखें टाइगर का कमेंट:-

बता दें, फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए दिशा फैन्स का ध्यान तो आकर्षिक करती ही हैं साथ ही कभी भी सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं। दिशा और टाइगर के बीच लंबे समय से अफेयर होने की खबरें सामने आ रही हैं।

हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी भी अपने रिलेशनशिप का खुलकर इजहार नहीं किया। कपल आए दिन किसी न किसी इवेंट पर हमेंशा साथ नजर आता है। इतना ही नहीं दोनों हैंगआउट करने, डिनर-लंच के लिए तो कभी जिम में भी साथ आते-जाते देखे जाते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)