Tiger Shroff, Disha Patani:टाइगर श्रॉफ को लाखों डांसर्स अपना आइडल मानते हैं। लेकिन टाइगर के आइडल हैं माइकल जैक्सन। हाल ही में टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह माइकल जैसा डांस हू-ब-हू करके दिखा रहे हैं। टाइगर के इस डांस वीडियो को देख कर लोगों को पहचानना मुश्किल हो रहा है कि कौन माइकल है और कौन टाइगर है। इसी वीडियो को देखने बाद दिशा पाटनी भी इसपर कमेंट करने को मजबूर हो गईं।

टाइगर की इस वीडियो में दो कोलाज विंडो बने हुए हैं, एक विंडो पर टाइगर हैं और दूसरी में माइकल जैक्सन। टाइगर माइकल के सेम स्टेप्स इस वीडियो में करते दिख रहे हैं। माइकल जैसी टोपी और शर्ट पहन कर टाइगर श्रॉफ डांस करते नजर आते हैं। इस वीडियो को देख फैंस कहते नजर आए कि अरे इनमें से टाइगर कौन सा है। वीडियो की शुरूआत में दोनों के हाव भाव चाल और स्टेप्स लगभग एक जैसे ही दिखते हैं। दिशा पटानी ने जब इस वीडियो को देखा तो उन्होंने टाइगर की वीडियो पर ‘फायर’ इमोजी और ‘लव स्माइल’ इमोजी कॉमेट किया। देखें वीडियो:-

टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-मैं आपको बताता हूं कि ये कैसे हुआ…बस आप गलत लेग के साथ किक मत करो। #एमजेफॉरएवर।   #mjforever#heroforlife’। टाइगर की इस माइकल जैक्सन अवतार वाले वीडियो को देख कर फैंस बेहद खुश हो गए।

टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते हुए एक फिल्म भी कर चुके हैं, उस फिल्म का नाम था ‘मुन्ना माइकल’। फिल्म में टाइगर माइकल जैक्सन के फैन बॉय बने नजर आए थे। माइकल के अलावा टाइगर को ऋतिक रोशन का डांसिंग स्टाइल खूब भाता है।

वह ऋतिक के डांस के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में उन्हें ऋतिक के साथ फिल्म वॉर में काम करने का मौका भी मिला। इस फिल्म में दोनों ने जमकर डांस करते हुए एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर की थी।