बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल उनकी फिल्म ‘बागी-2’ बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ‘बागी-2’ एक्टर इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म से अन्नया पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू करने जा रही हैं। बीते कुछ दिनों से टाइगर अपने लिए घर की तलाश कर रहे थे। खबरों की मानें तो टाइगर ने खुद का आशियाना खरीद लिया है और उनके नए घर को लेकर उनका परिवार बेहद खुश है।

जॉन अब्राहम के भाई एलन जो कि पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, टाइगर के घर को डेकोरेट करेंगे। बताया जाता है कि जॉन के घर पर उनके काम को देखकर टाइगर काफी प्रभावित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर अपने घर में थोड़ा स्पेस भी चाहते हैं इसके अलावा वह अपने घर पर जिम की व्यवस्था भी चाहते हैं। वहीं टाइगर की मां आयशा घर के सेटअप में लग गई हैं। टाइगर ने आठ कमरों वाला अपार्टमेंट खरीदा है, माना जा रहा है कि वह अगले साल तक शिफ्ट कर लेंगे।

टाइगर का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने मुंबई में खुद का घर खरीदा हुआ है। हाल ही में शाहिद कपूर ने वार्ली स्थित एक डुप्लेक्स खरीदा था, वहीं तापसी पन्नू और वरुण धवन भी अपने नए अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर ने भी बांद्रा में अपार्टमेंट खरीदा है। टाइगर ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वह ‘बागी’, ‘फ्लाइंग जट’, ‘मुन्ना माइकल’ और ‘बागी-2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बीटाउन में अफवाह है कि टाइगर और दिशा पाटनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है।

PHOTOS OF Celebrity star kids, janhvi kapoor, khushi kapoor, other b-town fame star children education, qualification OF STARKIDS, Shah Rukh Khan's son Aryan Khan, Archana Puran Singh SON, Ibrahim Ali Khan saif son, Suniel Shetty's son, Aahan Shetty, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/