Bottle Cap Challenge सोशल मीडिया पर काफी तेजी पकड़ रहा है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। सबसे पहले अक्षय कुमार ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए लोगों को भी करने की चुनौती दी थी। लिहाजा कई एक्टर्स इसे पूरा करते नजर आए। टाइगर श्रॉफ ने इस चैलेंज को जहां आंखों पर पट्टी बांध कर पूरा किया तो वहीं फिटनेस के लिए मशहूर विद्युत जामवाल ने तीन-तीन बोतलों के साथ इस चुनौती को अंजाम दिया तो इस चैलेंज को एक्टर कुणाल खेमू एक नए मोड़ पर ले आए हैं। दरअसल कुणाल ने इस चैलेंज को पूरा तो किया लेकिन एक अलग अंदाज में।
कुणाल ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह चैलेंज को करने के लिए पूरी तरह से तैयार होते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन बोतल के ढक्कन को खोलने के लिए पैर नहीं बल्कि हाथ का इस्तेमाल करते हैं। बोतल हाथ में लेते हैं और उसका कैप खोल पानी पी कर निकल लेते हैं। लोगों को खेमू का यह माजाकिया अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है। लोग कमेंट में लॉफिंग इमोजी कैरेक्टर पोस्ट कर रहे हैं।
मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ और विद्युत का चैलेंज पूरा करने का तरीका लोगों को काफी रोमांचित कर रहा है। टाइगर श्रॉफ के चैलेंजिंग वीडियो को अब तक 25 लाख से उपर लोगों ने देखा है। विद्युत जामवाल के वीडयो पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। एक्ट्रेस में बात करें तो इस चैलेंज का अभी तक सिर्फ शर्लिन चोपड़ा ने ही पूरा किया है।
बता दें यह चैलेंज की शुरुआत कजाकिस्तान के ताइक्वांडो चैंपियन फराबी दवलचिन (Farabi Davletchin) ने की है। सबसे पहले उन्होंने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जैकी चैन और जोसन सहित अन्य लोगों को चैलेंज किया था। फराबी पहले इस चैलेंज का नाम ‘फारा किक्स चैलेंज’ (FaraKicksChallenge) देना चाहते थे लेकिन वायरल होते होते इसका नाम बदल गया। इस चैलेंज में व्यक्ति को रिवर्स किक मारकर बोतल को गिराए बिना उसके ढक्कन को खोलना होता है। फराबी दवलचिन ने इस ही चैलेंज के तहत एक और वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो किक मारते हुए पेंसिल की निब तोड़ते नजर आ रहे हैं।