Tiger Shroff and Disha Patani:  दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फैन्स को खूब भाती है। रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी दिशा और टाइगर के बीच की केमेस्ट्री पसंद की जाती है। दोनों स्टार्स कुछ सालों से डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। भले ही दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में दुनिया से छिपाया हुआ है, लेकिन दिशा- टाइगर एक-दूसरे को खास नामों से बुलाते हैं। इस सीक्रेट की पोल खुद दोनों ने खुद ही खोल दी है।

दरअसल दिशा पाटनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में टाइगर और दिशा बेफ्रिके गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। टाइगर ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थडी डी। वहीं दिशा ने भी टाइगर की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा- शुक्रिया टिग्गी(tiggy)। तुम बहुत स्वीट हो। टाइगर की पोस्ट पर ही दिशा को सोनम कपूर, आनंद आहूजा समेत कई स्टार्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी-2’ बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘बागी-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की थी। करियर की बात करें तो टाइगर की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर्स’ है। वहीं दिशा पाटनी की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बता दें कि ‘भारत’ में दिशा के अलावा सलमान और कैटरीना भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 181 करोड़ रुपए से पार हो गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)