Salman Khan Tiger 3 Movie Review and Twitter Reaction: सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। लोगों की इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दीवाली के मौके पर रिलीज किया गया है। इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स हैं। इसमें इंट्रो सीक्वेंस फिल्म का मेन अट्रैक्शन है। फिल्म का निर्देशन मनीष कुमार ने किया है। ‘टाइगर 3’ के जरिए कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। उन्हें साथ में पहली बार फिल्म ‘भारत’ में देखा गया था। मूवी की एडवांस बुकिंग भी लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म रिलीज के बाद शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। वहीं, अगर आप इस मूवी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि लोगों से इसे कैसा रिस्पांस मिल रहा है।
'टाइगर जिंदा था, जिंदा रहेगा मेरा वादा है...'। ये 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का डायलॉग होता है। उनके कैमियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान की 'टाइगर 3' को लोगों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।
सलमान खान की टाइगर 3 एक और दहाड़ के साथ बड़े पर्दे पर गूंजने को तैयार है। उसकी ये गूंज आपको चुभती है या फिर आपके दिल को बाग-बाग करने का काम करती है, ये पता चल चुका है। पढ़िए पूरी खबर...
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद लोगों की दीवाली मन गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के बैंड बाजों के साथ डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सलमान खान की 'टाइगर 3' को देखकर लोग इसे ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। साथ ही इसमें सलमान का एक्शन सीक्वेंस देखकर शॉकिंग रिएक्शन्स दे रहे हैं।
फर्स्ट हाफ में इमरान हाशमी का रोल भी काफी प्रोमाइजिंग लग रहा है। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर और जो इंटेंसिटी होनी चाहिए वह सब अच्छा है। वह इंप्रेस कर रहे हैं। इमरान हाशमी का रोल एक एक्सपेक्टर फिल्म में साबित हो सकता है।
'टाइगर 3' को रिलीज किया गया है। इसका फर्स्ट हाफ ठीक ठीक लग रहा है। सलमान खान का इंट्रोडक्शन सीन काफी दमदार रहा है। लेकिन, अभी इंटरवल के टाइम तक यह कहा जा सकता है कि ठीक-ठाक स्टोरी में थोड़ा दम है। फिल्म में जिस सीन की सबसे ज्यादा चर्चा थी, वो है कटरीना कैफ का टॉवल वाला एक्शन सीन। ये काफी बेहतरीन फिल्माया गया है। कहीं ना कहीं ऐसा भी लगता है कि सलमान के एक्शन पर वह थोड़ा भारी है। सेकंड हाफ प्रोमाइजिंग हो सकता है और एक हाई ऑक्टेन एक्शन की हमें उम्मीद करनी चाहिए।
सलमान खान की 'टाइगर 3' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'भाईजान' की परफॉर्मेंस को देख वो उन्हें 'जंगल का राजा' बता रहा है।
'टाइगर 3' में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस के टॉवल फाइट को तो इमरान हाशमी को विलेन की भूमिका में लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सलमान खान के एक्शन सीक्वेंस देख लोग फिदा हो गए हैं।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को रिलीज कर दिया गया है। मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए दर्शकों की जबरदस्त भीड़ और उनमें फिल्म को लेकर क्रेज देखने के लिए मिला है।
सलमान खान की 'टाइगर 3' का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। इसमें 'भाईजान' की फिल्म को 3 से 4.5 स्टार दिए जा रहे हैं। मूवी को जबरदस्त एंटरटेनर और एक्शनर बताया जा रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच ‘भाईजान’ ने फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों और फैंस से एक गुजारिश की है।