बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर दुनियाभरों के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को न सिर्फ देश में बल्कि वर्ल्डवाइड अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

कटरीना और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं विलेन की किरदार में इमरान हाशमी की भी खूब तारीफ हुई। जबरदस्त एक्शन से भरपूर्ण इस फिल्म को अगर आप किसी कारण से सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, और ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। अब सलमान खान ने उन फैंस को तोहफा देते हुए ‘टाइगर 3’ की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

‘टाइगर 3’ ओटीटी रिलीज

‘टाइगर 3’ का ओटीटी पर रिलीज का ऐलान हो गया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘टाइगर 3’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दबंग खान ने लिखा कि लॉक्ड, लोडेड और तैयार। आ रहा है टाइगर। ‘टाइगर 3’ ऑन प्राइम अभी देखें प्राइम वीडियो पर। सलमान ने आगे लिखा कि, ‘हमने दहाड़ सुनी है, टाइगर रास्ते में है, ‘टाइगर 3′ प्राइम वीडियो पर जल्द ही आ रहा है।’

इसके बाद मेकर्स ने इसको रात 6 जनवरी को रिलीज भी कर दिया। जिसकी जानकारी खुद किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। बता दें कि ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह ‘टाइगर 3’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने इस फिल्म को अचानक रिलीज करके अपने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

फिल्म ने कितनी कमाई की

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282.79 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं वर्ल्डवाइड 464 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘टाइगर 3’, जो साल 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ का फॉलो अप है। ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है।

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘द बुल’ में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा सलमान ‘दबंग 4’, ‘किक 2’ में नजर आने वाले हैं। वहीं कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है, जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।