सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। पहले और दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए फिल्म की रफ्तार धीमी होती चली गई। अब 17वें दिन फिल्म ने केवल 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Tiger 3 ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 431 करोड़ का बिजनेस किया था और सलमान की ये फिल्म 17 दिनों में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
आपको बता दें कि Tiger 3 दिवाली वाले दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। महज दो दिन में ही इस फिल्म ने लगभग 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। 17 दिनों में फिल्म ने भारत में लगभग 276 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 17वें दिन 2.5 करोड़ का बिजनेस किया है।
आपको बता दें कि दिवाली वाले दिन रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने 44.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन सबसे अधिक रहा। फैंस की भीड़ थिएटर तक पहुंची और फिल्म 59.25 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही। तीसरे दिन फिल्म ने फिर 44.3 करोड़ का बिजनेस किया और इसके बाद बिजनेस में गिरावट आने लगे।
Tiger 3 ने चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवें दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन करते हुए ये फिल्म पहले हफ्ते 187.65 करोड़ में सिमटी। छठे दिन फिल्म ने 13.25 रोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौवे दिन 7.35 करोड़, 10वें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.75 करोड़ और 12वें दिन फिल्म ने 4.70 करोड़ का बिजनेस किया है। अब सलमान खान की फिल्म की रफ्तार थम सी गई है।
वाईआरएफ ने सोमवार को ऐलान किया था कि ‘टाइगर 3’ के टिकट 30 नवंबर तक सप्ताह के दिनों में 150 रुपये में बेचे जाएंगे, जो अब तक ब्लॉकबस्टर दरों पर बेचे जा रहे थे। बावजूद इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को फायदा नहीं हो रहा है।