बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आएंगी। फिल्म में कैटरीना के साथ फातिमा सना शेख और आमिर खान भी होंगे। इसके चलते तीनों एक्टर्स ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस वक्त ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के टाइटल ट्रैक का शूट चल रहा है। इस दौरान कैटरीना कैफ ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर में कैटरीना कैफ के साथ अमिर खान और फातिमा सना शेख भी दिखाई दे रहे हैं।
विजय कृष्णा की इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मालटा और मुंबई में पूरी हो चुकी है। अब कैटरीना आमिर और फातिमा के साथ इस फिल्म के टाइटल ट्रैक की रिहर्सल में बिजी हैं। बस तभी कैटरीना कैफ ने आमिर और फातिमा के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए कैटरीना ने लिखा,’ठग्स .. मेरे प्यारे आमिर और फातिमा।’ तस्वीर में आमिर सेंटर में हैं, वहीं उनके साथ कैटरीना कैफ खड़ी हैं और आमिर के पीछे फातिमा खड़ी हैं। आमिर तस्वीर में बड़ी सी स्माइल दे रहे हैं।
कुछ दिनों पहले कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें कैट डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। कैटरीना के इन डांस मूव्स को उन्होंने रीवाइंड और रिपीट नाम दिया। कैटरीना ने कैप्शन में लिखा ‘ठग लाइफ’। माना जा रहा है कि कैट के ये डांस मूव्स उनकी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए हो सकते हैं। फिल्म की कहानी और बाकी ज्यादातर चीजें अभी साफ नहीं हैं लेकिन कहा यह जा रहा है फिल्म दो समुद्री लुटेरों की कहानी है।