Thugs Of Hindostan:  आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को सोशल मीडिया पर निगेटिव रिव्यूज मिले। इन रिव्यूज को देखकर शाहरुख खान काफी निराश हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के रिव्यूज से भरा पड़ा था। फैन्स ने कहा था कि उन्हें आमिर खान की फिल्म से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

द टेलीग्राफ के मुताबिक, फैन्स के इन रिएक्शन्स को देख बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कहते हैं- यहां कुछ लोग मौजूद हैं जिन्होंने फिल्मों को कहां से कहां पहुंचाया। एक फिल्म अच्छी हो सकती है और फिल्म बुरी भी हो सकती है। हममे से कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि ‘मैंने सबसे अच्छी फिल्म बनाई है’। मिस्टर बच्चन और आमिर इन दोनों ने हिंदी सिनेमा को कई फिल्में दीं। पिछले 10 सालों में आमिर का इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान है। अमित जी तो कब से हैं। अब ऐसे में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान उस मुकाम पर नहीं पहुंची तो क्या ऐसे में बाकी सब कुछ भूल जाना चाहिए क्या?’

शाहरुख ने आगे कहा- मुझे लगता है कि कुछ लोग थोड़े ज्यादा ही हार्श हो गए हैं। यह बात दिल तोड़ देती है। इसका मतलब ये नहीं है कि यह आपकी स्पिरिट तोड़ देती है। ये सभी गजब के आर्टिस्ट हैं। यह दोबार उसी रफ्तार के साथ वापसी करते हैं। लेकिन फिर भी लोगों को थोड़ा नर्म होने की जरूरत है। आमिर ने ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिसमें उन्होंने अपना पूरा जोर न लगाया हो। मैं उन्हें 20 सालों से जानता हूं। आमिर से ज्यादा अगर कोई जोर लगाए तो वो हैं बच्चन सर। यह बात खुद आमिर भी मानेंगे। इस एज में भी अमित जी ऐसे हैं।’

बता दें, आमिर खान की फिल्म ने अब तक 137.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 50.75 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 28.25 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 22.75 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म ने 17.25 करोड़ की कमाई की। सोमवार को फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 5.50 करोड़ रुपए कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 4.35 करोड़ और बुधवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

आमिर के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म को ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने वनवर्ड रिव्यू में डिसअपॉइंटिंग बताया था। वहीं फिल्म को 2 रेटिंग स्टार्स दिए थे।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह।