Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 16: आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस बात का उदाहरण है कि माउथ पब्लिसिटी और कंटेंट आज के दौर में कितना महत्वपूर्ण हो चुके हैं। आमिर खान की फिल्म और 7000 सिनेमाहॉल्स में रिलीज़ होने के चलते फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था लेकिन फिल्म को मिले नेगेटिव प्रतिक्रियाओं के चलते फिल्म की कमाई में भारी कमी देखने को मिली।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ और ‘रेस 3’ का हाल एक-जैसा बताया है। उनका मानना है कि अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं। थग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले हफ्ते में 134. 95 करोड़ का व्यापार किया वही दूसरे हफ्ते में 8.79 करोड़ का कारोबार किया है।  इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 149.42 करोड़ हो चुका है। फिल्म की नज़र अब 150 करोड़ के कलेक्शन पर है और माना जा रहा है कि फिल्म कुछ दिनों में इस आंकड़ें को छू लेगी लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म आमिर के करियर की सबसे ज्यादा त्रासदी भरी फिल्मों में से एक मानी जा सकती है।

फिल्म को लेकर नेगेटिव रिएक्शन्स का आलम ये था कि शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ये नहीं भूला जाना चाहिए कि बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान दिया है और ऐसे में सिर्फ एक फिल्म से उन्हें नकार देना ठीक नहीं होगा।  हालांकि विदेशी मार्केट में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से ही भारी गिरावट देखने को मिली थी।