Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 12: आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के 11 वें दिन (19 नवंबर) को केवल दो करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई कर पाई। 12 वें दिन फिल्म ने 89 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म ने 10 वें दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की थी। आमिर खान की फिल्म ने 10 वें दिन केवल 1 करोड़ 75 लाख रुपए की थी।

फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही 119 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। लेकिन दूसरे सप्ताह के आंकड़े मेकर्स को परेशान कर देने वाले हैं।  फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह में चल रही है। पहले वीक में फिल्म 1,34,95,00,000 रुपए (134 करोड़ 95 लाख रुपए)का कारोबार किया था। दूसरे वीक में फिल्म करीब 5 करोड़ 40 लाख रुपए कमाने में सफल हुई है। फिल्म ने तेलुगू और तमिल में 5 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की है। हिंदी और साउथ बॉक्स ऑफिस के कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ने 145 करोड़ 95 लाख रुपए की कमाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दूसरे वीक में शाहरुख खान की ‘फैन’ और सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ से भी कम कमाई कर सकी है। फिल्म ‘जब हेरी मेट सेजल’, ‘फैन’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी खान्स की बड़ी फिल्में दर्शकों का प्रभावित नहीं कर सकी थी। यहां तक की फिल्म का बजट भी यह फिल्में निकालने में असफल हुई थीं। हालांकि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ एक बड़े बजट की फिल्म थी इसलिए फिल्म को लेकर मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं।

वहीं फिल्म का भारत में बिजनेस हर रोज घटता जा रहा है तो वहीं फिल्म विदेशी मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असफल साबित हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विदेशी मार्केट में फिल्म के कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, ”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान विदेशी मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल साबित हुई है। फिल्म ने पहले वीक में 7.80 मिलियन डॉलर यानी 56 करोड़ 11 लाख रुपए की कमाई की थी। यूएसए, कनाड़ा, जीसीसी और यूएई जैसे देशों में भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं ही मिली हैं।”

 

 

Live Blog

15:28 (IST)20 Nov 2018
2.0 को लेकर आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म 2.0 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से भी बड़ी फ्लॉप साबित होगी।

14:01 (IST)20 Nov 2018
आयुष्मान खुराना निकले आमिर से आगे

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अच्छा प्रदर्शन आयुष्मान खुराना की बधाई हो कर रही है। फिल्म ने 125 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

13:05 (IST)20 Nov 2018
लोग ले रहे चुटकी

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है। रिलीज के 12 वें दिन के बाद भी लोग फिल्म को लेकर चुटकी एक्टर्स की चुटकी ले रहे हैं।

12:33 (IST)20 Nov 2018
शाहरुख खान भी निशाने में

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई है। फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया पर एक्टर्स को ट्रोल भी कर रहे हैं। आमिर खान के साथ ही लोग शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है।

12:00 (IST)20 Nov 2018
कैरेक्टर्स की टी-शर्ट

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। लेकिन आमिर के फैन्स ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कैरेक्टर्स की टी-शर्ट को ऑर्डर कर रहे हैं।

11:24 (IST)20 Nov 2018
बड़ी फ्लॉप

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। ट्विटर यूजर कमाई के आंकड़े साझा कर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।


10:45 (IST)20 Nov 2018
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें खत्म

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दूसरा सप्ताह खत्म होने वाला है। दूसरे सप्ताह में फिल्म केवल 5 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर सकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी।

10:19 (IST)20 Nov 2018
आमिर हो रहे ट्रोल

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद लोग अब उन्हें अगले प्रोजेक्ट के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने अगले प्रोजक्ट को भी फ्लॉप बताया है।

09:39 (IST)20 Nov 2018
फैन्स बोले- आगे ऐसा न करें

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- फैजल खान और आमिर खान ने मेला फिल्म को साइन किया था। फातिमा सना शेख ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को साइन किया। उम्मीद है कि आगे इस तरह की गलती सितारे नहीं दोहराएंगे। सलमान खान को भी सीख लेनी चाहिए।