Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 11: आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ताजा उदाहऱण है कि माउथ पब्लिसिटी और कंटेंट आज के दौर में बॉक्स ऑफिस पर कितना महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। आमिर खान की फिल्म और 7000 सिनेमाहॉल्स में रिलीज़ होने के चलते फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था लेकिन फिल्म को मिले नेगेटिव प्रतिक्रियाओं के चलते फिल्म की कमाई में भारी कमी देखने को मिली।
फिल्म को लेकर नेगेटिव रिएक्शन्स का आलम ये था कि शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ये नहीं भूला जाना चाहिए कि बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान दिया है और ऐसे में सिर्फ एक फिल्म से उन्हें नकार देना ठीक नहीं होगा। हालांकि विदेशी मार्केट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन फिल्म की कमाई में तीसरे दिन से ही भारी गिरावट देखने को मिली। अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने विदेशी बॉक्स ऑफिस में पहले वीक में कुल 56 करोड़ 11 लाख रुपए का कारोबार कर लिया है।
फिल्म ने गुरुवार को 50 करोड़ 75 लाख रुपए, शुक्रवार को 28 करोड़ 25 लाख रुपए, शनिवार को 22 करोड़ 75 लाख रुपए और रविरवार को 17 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने सोमवार को 5 करोड़ 50 लाख रुपए, मंगलवार को 4 करोड़ 35 लाख रुपए और बुधवार को 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। गुरुवार को फिल्म ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई। शुक्रवार और शनिवार को फिल्म करीब 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म 3-5 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रहेगी। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 140 करोड़ रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ और ‘रेस 3’ का हाल एक-जैसा बताया है। उनका मानना है कि अगर फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं। सलमान खान स्टारर ‘रेस-3’ ईद के मौके पर रिलीज हुई, जबकि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ ने दीवाली पर कब्जा किया। लेकिन बेदम कहानी की वजह से दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर लोग मीम्स भी बना रहे हैं। आमिर खान की फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। देखें फिल्म को लेकर यूजर का फनी रिएक्शन-
फिल्म को लेकर लोग अपना-अपना रिएक्शन अभी भी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप करार दिया है।
फिल्म को लेकर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा- स्क्रिप्ट मजबूत नहीं। एक्टर्स को पता ही नहीं कि वह क्या कर रहे थे। फिल्म में कैटरीना कैफ सबसे ज्यादा परेशान हैं। वह ऐसे डांस कर रही हैं जैसे कल होगा ही नहीं। खराब एक्टिंग और 300 करोड़ रुपए बर्बाद।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है। हालांकि अब फैन्स को आमिर खान की दूसरी फिल्म की घोषणा करने का इंतजार है।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिलीज के 10 दिन बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म में स्टारकास्ट अच्छी नहीं थी। फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती यदि स्टारकास्ट अच्छी होती।
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को नेगेटिव रिव्यू मिलने पर पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आलोचना से कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि इससे कम से कम यह तो सुनिश्चित होता है कि रचनात्मक काम को दर्शक देख रहे हैं।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है। आचार्य ने इससे पहले धूम 3 बनाई थी, उसमें भी आमिर खान और कटरीना कैफ थे।
240 करोड़ के बजट में बनी फिल्म करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
नौंवे दिन ठग्स ऑफ हिंदोस्ता ने कमाई 1.25 करोड़ की ही है। जबकी फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से कहीं ज्यादा उम्मीद थी।
फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से काफी उम्मीदें थीं जिन्हें पूरा करने में फिल्म नाकामयाब रही।
पहले दिन फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली थी, वहीं नौवें दिन तक आते-आते ये बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म से ऐसा माना रहा था कि पहले हफ्ते में डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा तो आसानी से पार कर लेगी।