ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा की फिल्में लगतार ट्रेंड कर रही हैं। सस्पेंस जॉनर की फिल्मों का लोग ज्यादा इंतजार करते हैं। ओटीटी पर आते ही इस जॉनर की मूवी टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेती है। यहां बात एक टॉप आईएमडीबी रेटिंग की फिल्म की कर रहे हैं, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। आइए इसकी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इस बेहतरीन फिल्म को आप कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
मोहनलाल अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यहां जिक्र उनकी एक हालिया रिलीज फिल्म का कर रहे हैं, जिसे सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। फिल्म की कहानी का सस्पेंस तगड़ा और दिल जीत लेने वाला है। मूवी को देखने के दौरान बोरियत महसूस नहीं होगी। एक बार इसे देखने बैठ गए, तो बीच में उठना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
यहां हम जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम थुडारम है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक बेंज नाम के इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ साधारण ढंग से जिंदगी जीता है। कभी वह फिल्मों में स्टंटमैन होता था, लेकिन अपने करीबी दोस्त की मौत के बाद उसने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
यह भी पढ़ें: बड़े सरप्राइज की तैयारी में सलमान खान, ‘द फैमिली मैन’ के मेकर्स संग इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म पर शुरू की चर्चा
कहानी में रोचक मोड़ आता है, जब बेंज का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार लेकर जाता है और उसके साथ एक बड़ा हादसा हो जाता है। इसके कुछ समय बाद बेंज का बेटा गायब हो जाता है, और उसकी कार पुलिस स्टेशन में खड़ी मिलती है। फिल्म के जबरदस्त सस्पेंस का अनुभव करने के लिए आपको ओटीटी पर फिल्म को खुद देखना होगा। आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है। अगर आपने फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया है, तो ओटीटी पर इसे देखने के लिए समय जरूर निकाल लें। ओटीटी की टॉप फिल्मों की लिस्ट में भी इस मूवी ने अपनी जगह बनाकर रखी।
