ThrowBack: बॉलीवुड में शाहरुख खान सलमान खान और आमिर खान की एक अलग ही पहचान है। इन तीनों खांस के बिना बॉलीवुड पूरा नहीं हो सकता है। समय समय पर तीनों की दोस्ती और दुश्मनी के किस्से भी सामने आते रहे हैं। लेकिन इन तीनों में शाहरुख और सलमान की दोस्ती भी और दुश्मनी भी फैंस ने खुलकर देखी है। एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख इंडस्ट्री में नए थे और अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस वक्त सलमान खान और उनके परिवार ने शाहरुख की मदद की और उन्हें अपने घर में रखा था। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान कर चुके हैं।
साल 1998 में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं। लेकिन शाहरुख उस वक्त अपने करियर के उस मुकाम पर थे जहां एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट होती जा रही थीं। इस दौरान 1998 में शाहरुख खान को एक अवार्ड फंक्शन में ‘दिल तो पागल है’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। वो मंच पर आए और अवार्ड मिलने के लिए शुक्रिया तो किया लेकिन उसे लेने से इनकरा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के लिए मैं नहीं बल्कि कोई और शुक्रिया बोलेगा।
शाहरुख की इस बात से वहां बैठे सभी लोग दंग रह गए। उसके बाद उन्होंने इस अवार्ड को लेने के लिए स्टेज पर सलमान खान को बुलाया और कहा कि मैं ये अवार्ड अपनी तरफ से सलमान को देता हूं, क्योंकि वो मुझसे हमेशा कहता है कि तुम्हें सारे अवार्ड मिलते हैं लेकिन मुझे कोई अवार्ड नहीं मिलता। इसके बाद सलमान स्टेज पर आए और अवार्ड अपने हाथ में लेते हुए इमोशनल हो गए उन्होंने शाहरुख को शुक्रिया किया और अवार्ड लेकर स्टेज से चले गए।
इस दौरान अवार्ड फंक्शन में शाहरुख की वाइफ गौरी खान और उस वक्त सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय भी मौजूद थीं। इन दोनों खांस के बीच इस कदर दोस्ती और प्यार देख कर स्टेज पर मौजूद शेखर सुमन और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स तालियां बजाते दिख रहे थे। हालांकि इन दोनों खांस के बीच एक बार फिर लड़ाई साल 2007 में कैटरीना कैफ के बर्थडे पर हुई थी और एक बार फिर बाद में दोनों में दोस्ती हो गई थी।
