ThrowBack: सात दशकों तक अपनी आवाज़ का जादू बिखरने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने करियर में हिंदी, मराठी सहित कई अन्य भाषाओं में गानें गाए हैं। मनोरंजन जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लता मंगेशकर को धीमा जहर दिया गया था। लता ने बताया कि इसकी वजह से वह बीमार हो गईं थी और तीन महीने तक कोई गाना नहीं गा पाई थीं। एक वेबसाइट के मुताबिक लता से जब पूछा गया कि क्या यह सही है कि उन्हें साल 1962 में जहर दिया गया था तो उन्होंने बताया, ‘ऐसा कुछ हुआ तो था या पता नहीं कुछ और हुआ था। भगवान जाने, पर मैं बहुत बीमार हुई थी और तीन महीने तक गा नहीं पाई थी।’
दरअसल जब लता बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित कर चुकी थीं और उनकी आवाज़ को हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में रखना चाहता था। ऐसे में लता की सफलता से जलने वालों की कोई कमी नहीं थी और उस वक्त लता को काफी सीरियस प्रॉब्लम हो गई थी। जिस वजह से उनका फिल्मों में गाना मुश्किल हो गया। यहां तक कि डॉक्टर्स ने उन्हें गानें से बिलकुल मना कर दिया था। जिसके बाद फैंस ने तो उस वक्त आरोप लगाया कि जानबूझकर लता के गले को खराब करने की कोशिश की गई है।
लता ने एक इंटरव्यू के दौरान उस बुरे सपने का जिक्र करते हुए बताया था, ‘कई लोगों ने सोचा कि था कि वो मेरे सिंगिंग करियर का अंत है। क्योंकि उस वक्त मैं गा नहीं पा रही थी। इस दौरान हेमंत कुमार ने मुझे फिल्म ‘बीस साल बाद’ में एक गाना गानें के लिए कहा, जिसके बाद तीन बार मैंने हेमंत के गीत ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’ को गानें की कोशिश की। हर बार मुझे एहसास हुआ की मेरी आवाज लड़खड़ा रही है। कुछ तो गंभीर परेशानी थी। मैंने हेमंतदा से कहा किसी और के साथ गीत रिकॉर्ड लीजिए लेकिन वो अड़े रहे।’ हेमंत ने लता से कहा- ‘ये गाना आप ही गाएंगी नहीं तो गाना होगा ही नहीं। मैं इंतजार करूंगा।’
लता आगे कहती हैं कि, ‘उस परिस्तिथि में मेरे साथ पूरी इंडस्ट्री खड़ी थी और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगी। वो मेरे लिए बेहद मुश्किल दौर था क्योंकि तब मुझे फिल्मों में गानें गाए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था। बाद में, इस गंभीर समस्या से सही इलाज और फैंस की दुआओं की वजह से मैं बाहर निकल आई और हेमंत कुमार के लिए ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’ गाना रिकार्ड किया।’ बता दें फिल्म ‘बीस साल बाद’ का वो सॉन्ग उस वक्त पर बड़ा हिट साबित हुआ था।