Throwback: बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स जब एक मंच पर इकठ्ठे हों तो हंसी-मजाक होना लाजमी है और जब ये संजय दत्त, सलमान खान और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स हों तो फिर क्या ही कहने, सलमान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो दस का दम में एक बार संजय दत्त और जैकी श्रॉफ बतौर गेस्ट आए थे। इस दौरान इन तीनों ने ही एक दूसरे के साथ बिताए दिलचस्प किस्सों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। इस  बीच जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त की तारीफों के पुल बांधते हुए कई बातें बताई। जिसके बाद सलमान खान ने संजय दत्त को गले से लगा लिया।

शो के दौरान जग्गू दादा ने कहा कि मैंने लाइफ में बहुत तरह के लोग देखे हैं। लेकिन बाबा(संजय दत्त) जैसा हिम्मती आदमी नहीं देखा। इतनी मुसीबतें झेली, कोर्ट केस हुआ, जेल गया यहां तक की ड्रग्स की लत लगने से मौत के मुंह में तक पहुंच गया लेकिन बाबा के चेहरे से कभी स्माइल नहीं गई। इस बात को सुनकर सलमान भी संजय के लिए तालियां बजाते नहीं थक रहे थे। इसके बाद जग्गू दादा ने संजय दत्त से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि वैसे हम लोग काफी इधर- उधर मिल चुके हैं लफड़ों के टाइम पर, लेकिन पहली मुलाकात मेरी संजू से इनके घर पर हुई थी।

वहीं सलमान खान ने संजय दत्त के साथ अपना एक पुराना किस्सा सुनाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बार मैं, संजू और सोहेल म्यामी में एक शो कर के रात भर के जागे हुए जब सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सिक्योयरिटी ने हमें पकड़ लिया उस वक्त हमारे साथ प्रोड्यूसर अफजल खान भी मौजूद थे। सलमान ने आगे बताया इसके बाद सिक्योरिटी वालों ने हमारी कनपटी पर बंदूक तान दी और पूछा कि तुम्हारे पास बैग भर कर पैसा कहां से आया ये ड्रग्स का पैसा है। जिसके बाद हमारे साथी अफजल खान को अंग्रेजी कम आती थी उन्होंने हां कर दिया।

सलमान ने आगे बताया कि हम सब बहुत डर गए थे लेकिन जब बाद वहां पता चला कि हम लोग एक्टर्स हैं और ये पैसा हमें शो करने का मिला है, तब जाकर उसके बाद ही उन लोगों ने हमें छोड़ा। इस मस्ती मजाक के बीच संजय दत्त ने शो में सभी युवाओं से नशा ना करने की अपील की। उन्होंने कहा इन सब चीजों में जिंदगी बर्बाद है कुछ नहीं रखा है मेरी सबसे विनती है कि आप लोग अगर ड्रग्स लेते हैं तो इस आदत को जल्द से जल्द छोड़ दें। बता दें संजय दत्त खुद एक ड्रग्स एडिक्ट रह चुके हैं और वो इसके साइड इफेक्ट्स को अच्छी तरह पहचानते हैं।