Throwback: बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे। फिल्म की सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं। डायरेक्टर भी तैयार था लोकेशंस भी फाइनल हो चुकी थीं। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद फैंस को ये सबसे बड़ी ट्रीट मिलते-मिलते रह गई और तीनों खान्स को एक साथ एक फिल्म में देखने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया और तब से लेकर आजतक ये तीनों सुपरस्टार्स किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।
दरअसल, फिल्म एक्टर अनुपम खेर डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे थे। अनुपम खेर फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ तैयार थे और उन्होंने अपने करीबी मित्र यश चोपड़ा को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई। यशराज जैसे बड़े बैनर के तले ये फिल्म बनाने के लिए यश चोपड़ा तैयार भी हो गए, लेकिन उन्होंने अनुपम खेर के सामने फिल्म बनाने के लिए एक बड़ी शर्त रख दी। यश चोपड़ा ने अनुपम खेर से कहा वो इस फिल्म को तब ही बनाएंगे जब इस फिल्म में काम करने के लिए तीनों खान तैयार हो जाएंगे। इस फिल्म का नाम ‘ओम जय जगदीश’ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2002 में आई इस फिल्म के लिए सबसे पहले तीनों खान्स को अप्रोच किया गया था।
यश चोपड़ा की इस शर्त को मानते हुए एक एक करके अनुपम खेर ने तीनों खान से बात की। लेकिन पहले ही शाहरुख और आमिर के रिश्ते अच्छे नहीं थे जिस वजह से दोनों ने अपनी डेट्स की प्रॉब्लम बता कर फिल्म से कन्नी काट ली। इसके बाद जब अनुपम, सलमान के पास पहुंचे तो उन्हें स्क्रिप्ट तो पसंद आई लेकिन आमिर का नाम सुनते ही उन्होंने भी फिल्म से किनारा करने का फैसला कर लिया। इससे पहले आमिर और सलमान अंदाज अपना अपना में काम कर चुके थे और दोनों का साथ काम करने का एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं था।
वहीं जब तीनों खान से अनुपम खेर को ना सुननी पड़ी तो फिर वो यश चोपड़ा के पास गए और उन्हें सारी बात बताई। लेकिन यश अपनी शर्त पर अड़े हुए थे। जिसके बाद ये फिल्म तो बनी लेकिन यश चोपड़ा ने नहीं बल्कि ओम जय जगदीश को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया और इसमें खान्स की जगह अनिल कपूर, फरदीन खान, और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए।