ThrowBack: वेटरन एक्टर ऋषि कपूर और सलमान खान के पिता सलीम खान के संबंध काफी अच्छे थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब इन दोनों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी। ये बात है साल है 1978 की उन दिनों सलीम-जावेद की जोड़ी बॉलीवुड में मशहूर थी। उस वक्त अपनी फिल्मों की कास्टिंग ये दोनों राइटर्स ही किया करते थे। सलीम- जावेद उस वक्त यशराज के लिए फिल्म त्रिशूल की स्क्रिप्ट लिख चुके थे और अपनी फिल्म में वो ऋषि कपूर को अमिताभ बच्चन के साथ कास्ट करना चाहते थे। लेकिन ऋषि कपूर ने इस फिल्म को ये कह कर रिजेक्ट कर दिया कि उनको अपना रोल पसंद नहीं आया।

शोले और जंजीर जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्मों को लिखने वाले राइटर सलीम खान को ये बात काफी बुरी लग गई। उन्होंने ऋषि कपूर से फिल्म को छोड़ने के लिए उनका करियर बर्बाद करने तक की बात कह डाली। साल 2017 में अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में ऋषि कपूर ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा, सलीम खान ने मुझसे कहा था कि एक बार राजेश खन्ना ने उनकी फिल्म ‘जंजीर’ करने से इनकार कर दिया था। उसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना की टक्कर में लाकर एक सुपरस्टार खड़ा कर दिया था।

गौरतलब है, जिन दिनों ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में इस किस्से का जिक्र किया था। उन दिनों ऋषि कपूर और सलमान खान का रिश्ता भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था। ऋषि अपने ट्वीट्स के जरिए सलमान खान पर निशाना साध चुके थे। अपने बिंदास बोल की वजह से हमेशा सुर्खियां बंटोरने वाले ऋषि कपूर ने अपनी आत्म कथा में कई ऐसे किस्सों का जिक्र किया था जिन्हें शायद ही कोई जानता हो।

बता दें दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके निधन पर सलमान खान ने शोक व्यक्त करते हुए एक ट्ववीट किया था। सलमान ने पुराने किस्सों खत्म करने की बात कहते हुए लिखा था। ‘कहा सुना माफ चिंटू सर, रेस्ट इन पीस’ जो इस बात का साफ संकेत करता है कि दोनों के बीच पहले से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।