बॉलीवुड एक्टर राजकुमार अपने दौर के दमदार एक्टरों में से एक थे। आज भी ‘जानी’ शब्द कहते ही राजकुमार की तस्वीर सामने आ जाती है। 50 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले राजकुमार अपनी रौबीली आवाज और दमदार डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो राजकुमार के हर डायलॉग अपने आप में अलग और अनूठे हैं लेकिन फिल्म ‘तिरंगा’ में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग आज भी काफी सुना जाता है।
फिल्म तिरंगा में राजकुमार ब्रिगेडियर का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में राजकुमार का एक डायलॉग जो काफी मशहूर हुआ और जिसे आज तक सुना जाता है वो है-‘हमें नेताओं की भाषा न तो समझ आई थी, न आएगी’ दरअसल फिल्म तिरंगा में जब ब्रिगेडियर का किरदार निभा रहे राजकुमार से मिलने मंत्री महोदय आते हैं तो फिर उन्हें ब्रिगेडियर की तुनकमिज़ाजी का सामना करना पड़ता है।
ब्रिगेडियर ने मंत्री को सिखाया सबक: फिल्म तिरंगा का ये सीन सबसे मजेदार सीन में से एक था मंत्री, ब्रिगेडियर से मिलने आता है और ब्रिगेडियर उन्हें वक्त न होने की वजह से अगले दिन आने के लिए कहते हैं। ब्रिगेडियर की बात सुनकर मंत्री बहुत गुस्सा होता है और कहता है , ‘मैं यहां का मंत्री हूं और उसके पास मुझसे मिलने के लिए समय नही है। वो हमारी खाता है या हम उसकी।’ मंत्री की बात सुनकर ब्रिगेडियर उसे अच्छे से सबक सीखाता है और कहता है, ‘खादी का कपड़ा पहनकर टोपी लगा लेने से कोई महात्मा गांधी नही बन जाता है। हमें नेताओं की भाषा न तो समझ आई थी, न आएगी’
राजकुमार के दमदार डायलॉग: राजकुमार ने एक से बढ़क एक दमदार डायलॉग दिए हैं। हम आपको बताते हैं राजकुमार के कुछ उन्हीं डायलॉग के बारे में जिन्हें आज भी सुना जाता है…जानी…हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा।, हम आंखो से सुरमा नहीं चुराते। हम आंखें ही चुरा लेते हैं।, इस दुनिया के तुम पहले और आखिरी बदनसीब कमीने होगे, जिसकी न तो अर्थी उठेगी ओर न किसी के कंधे का सहारा, सीधे चिता जलेगी।, चिनॉय सेठ, जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकलने लगता है।