फरहान अख्तर की वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ इस वक्त खूब चर्चा में हैं, हाल ही में इसका टीजर आया था। ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट साबित हो रहा है, जिसमें दमदार अदाकारा शबाना आजमी भी नजर आने वाली हैं। ये शबाना आजमी का ओटीटी डेब्यू है, जिसके लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इसमें उनके साथ ज्योतिका भी लीक लीड रोल में हैं।
कब और कहां होगी रिलीज?
फरहान अख्तर की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रही है, इसकी रिलीज डेट और इसके दमदार टीजर को फरहान अख्तर, शिबानी अख्तर, रितेश सिधवानी और अन्य के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
क्या है इस सीरीज का प्लॉट?
1 मिनट और 9 सेकंड के ‘डब्बा कार्टेल’ के टीज़र में ठाणे, महाराष्ट्र की 5 सामान्य महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है। उनकी कहानी काफी दिलचस्प दिखाई गई है। ये महिलाएं टिफिन डिलीवरी सर्विस की आड़ में ड्रग कार्टेल चलाती हैं।
टीजर की शुरुआत शबाना आजमी से होती है जो अपने बिजनेस के प्रॉफिट और लॉस की बात करती है। शबाना के साथ कुछ महिलाएं पैसे के लालच में नशीली दवाओं की तस्करी की करती दिखती हैं और बड़ा जोखिम उठाती हैं। टीज़र के अंत में ज्योतिका, शबाना आज़मी से सवाल करती हैं, जिसमें वो उनके खतरनाक साम्राज्य की ओर इशारा करती है।
वैसे तो टीजर में इन महिलाओं का धंधा साधारण टिफिन की डिलीवरी का दिखता है, लेकिन अचानक एक ट्विस्ट आता है, जिसमें पता चलता है कि ये महिलाएं घरों में खाने के डब्बे नहीं पहुंचा रहीं, बल्कि ड्रग्स की सप्लाई कर रही हैं।
इस सीरीज में शबाना आजमी को डब्बा कार्टेल का हेड दिखाया है, उनके साथ निमिषा सजयन, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और सई ताम्हणकर भी हैं। लिलेट दुबे का भी इसमें अहम रोल है। मेल कलाकारों की बात करें तो इसमें गजराज राव और जिशु सेनगुप्ता हैं।
इस सीरीज को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर के तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने बनाया है। इसका डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है। साथ ही फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी डांडेकर ने इस शो में उनका साथ दिया है, इसका क्रिएशन उन्होंने ही किया है।