Race 3 Box Office Collection Day 2: सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म समीक्षकों ने रेस-3 को पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। फिल्म को मिल रहे आडियंस की ओर से अच्छे रिस्पांस के कारण ही रेस-3 के ओपनिंग डे पर शोज सुबह चार बजे से ही सिनेमाघरों में लग गए थे। माना जा रहा है कि सलमान खान ने अपने फैन्स को ईद के मौके पर ईदी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन के आंकड़ों को साझा किया है। तरण के ट्वीट के अनुसार,सलमान खान की रेस-3 ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया है। शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके चलते फिल्म ने अब तक 67.31 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दर्शकों के साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह हैं। रेस 3′ ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को सैटेलाइट्स राइट्स की कीमतों के मामले में पछाड़ दिया है। रेस-3 के टेलीविजन राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके हैं। रेमो के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो सकती है।

सलमान के चाहनेवालों ने उनकी ये ‘ईदी’ कुबूल की है। वहीं बदले में सलमान को भी अपने खास वर्ग के दर्शकों से भारी-भरकम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नंबर मिला है।  सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में 3 फिल्में 300 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने में सफल रही है और वे ऐसा कर पाने वाले इंडस्ट्री के इकलौते सितारे हैं। फिल्म के क्लाईमैक्स की बात करें तो रेस-3 का क्लाईमैक्स काफी शानदार है। इंटरवेल के दौरान फिल्म में एक ट्विस्ट आता है जिसके बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ जाता है।