अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर इंटरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद ने इस बार जरा हटके ड्रेस तैयार की है। उर्फी कभी कांच, कभी प्लास्टिक, कभी कॉटन कैंडी तो कभी जंजीर से बनी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस बार उर्फी की फोन के सिम कार्ड से ड्रेस तैयार की गई है। जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया है। सैकड़ों सिम कार्ड से बनकर तैयार इस ड्रेस की तस्वीर उर्फी ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
दरअसल ये ड्रेस ‘जामताड़ा’ के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाई गई है। उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जामताड़ा एक्टर्स आकर उन्हें ये ड्रेस देते हैं और बताते हैं कि ये ड्रेस पूरे 2000 सिम से तैयार की गई है। ड्रेस को देख उर्फी खुश हो जाती हैं। एक्टर्स कहते हैं कि सभी सिम में रिचार्ज है और आप जहां जाएंगी आपका नंबर तो जरूर लगेगा।
उर्फी ड्रेस को देख खुश हो जाती हैं और इसकी कीमत पूछती हैं। उर्फी को इस ड्रेस का दाम 5,00,000 बताया जाता है और वो इसे 20,000 एक्स्ट्रा देकर खरीद लेती है। फिर एक्टर्स अपने अपकमिंग सीजन को प्रमोट करते हुए कहते हैं, देखा उर्फी को भी बर्फी खिलाएंगे, इस बार हर सिम कार्ड से स्कैम मचाएंगे।
बता दें कि उर्फी इस तरह के कपड़ों के लिए ही जानी जाती हैं। उनका कहना है कि वो फैशन डिजाइर हैं और ये बात वो प्रूफ भी करती हैं। वो किसी भी चीज से ड्रेस तैयार करके उसे पहनती हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन उर्फी अपने हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब देना अच्छे से जानती हैं।

बीते दिनों उर्फी ने शरीर पर चांदी की वरक चिपकाकर बोल्ड फोटोशूट कराया था। इसके अलावा उन्होंने टॉपलेस होकर अपर बॉडी पर फूल वाले स्टीकर भी चिपकाए। उर्फी जितना अपने कपड़ों को लेकर बोल्ड हैं, उतने ही बोल्ड उनके बयान भी होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच कैट फाइट देखने को मिली थी।
अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी बिगबॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’,‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, चंद्र नंदिनी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ में भी काम किया है।