बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तो पहले ही बिना फिल्मों के अक्सर लाइम लाइट में रहते हैं। ज्यादा आर्यन का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ चर्चा में आता है, लेकिन इस बार उन्हें बॉलीवुड की क्यूट एंड सेक्सी एक्ट्रेस ने हॉट करार दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की, जिन्हें किंग खान के बेटे आर्यन हॉट लगते हैं। यह बात आलिया ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कही।
Also Read: Comedy Nights Live की बुआ उपासना ने छोड़ा शो, लगाए गंभीर आरोप- कपिल संग कर सकतीं ज्वाइन
इस इंटरव्यू में आलिया ने सेंसर बोर्ड में अटकी ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बात की। इसके अलावा उन्होंने अपनी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा की दोस्ती को लेकर भी बात की। इंटरव्यू में रेपिड फायर राउंड के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि वह किंग खान के बेटे आर्यन खान के बारे में क्या सोचती हैं तो आलिया ने उन्हें का जबाव काफी दिलस्प था, जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
XCLUSIV: @aliaa08 BREAKS silence on @iamsrk–@gauris film release; Ranbir-Ayan film; #Judwaa2 https://t.co/dyK0vsQZw2 pic.twitter.com/dnb8Sze8k2
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) June 11, 2016
बता दें कि आर्यन ने हाल ही में लंदन के सेवनोक्स स्कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। बता दें इसी स्कूल ने बिग बी की नातिन नव्या ने भी ग्रेजुएशन किया है। यही वजह है कि दोनों अक्सर साथ तस्वीरें शेयर कर बॉलीलुड सुर्खियों में अपनी जगह कायम बनाए रखते हैं।