कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन आज 31 वें दिन भी जारी है। किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं कि उन्हें एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। इसी बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के किसानों से संवाद किया। इसी मुद्दे पर टीवी चैनलों के डिबेट शो पर बहस हो रही थी। न्यूज़ 18 के डिबेट शो, ‘आर- पार’ में अमिश देवगन ने कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह से इसी से जुड़ा एक सवाल पूछा।
उन्होंने कहा, ‘आप भी सरकार में रहे हैं, आप मुझे बताईए एमएसपी पर कितना माल बिक पाता है? ट्रेक रिकॉर्ड निकाल लेते हैं पिछले 20-25 सालों का। खुला बाजार होगा तो किसान को ज़्यादा पैसा मिलेगा। ज़्यादा पैसा मिलेगा तो किसान ज़्यादा सक्षम होगा तो तकलीफ़ क्या है आपको? पंजाब के अंदर कॉर्पोरेट फार्मिंग होती है या नहीं? वहां आपकी ज़मीन किसने हड़प ली। और वहां किस कॉर्पोरेट की सबसे ज़्यादा फार्मिंग होती है ये भी बता दीजिए?’ अमिश देवगन सवाल पूछकर बोले जा रहे थे, कांग्रेस नेता को बोलने का मौका नहीं दे रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ अरे जनाब! सुन तो लीजिए, अब आप ही बोलेंगे तो मैं कैसे बोलूंगा। आपका चैनल है बोलते रहिएगा एक घंटा। आपने बुलाया और बोलने नहीं दे रहे। आपने 5- 6 सवाल किए हैं, 5- 6 मिनट सुनिए। देखिए, मोदी जी हो, या आप हो, मैं कुछ बोलूंगा नहीं, वरना आप चिढ़ जाएंगे। आप स्टूडियो में बैठकर किसान को बता रहे हो कि क्या लाभ है। जो किसान पुश्तैनी खेती करता है वो मूर्ख है और आप समझदार हो गए हैं। आप कांग्रेस को मत समझाओ, आप और मोदी जी अपने गठबंधन सहयोगियों को समझा लो।’
इसी बीच अमिश देवगन बोलने लगे तो कांग्रेस नेता गुस्सा हो गए और चिल्लाकर कहने लगे कि बीच में मत बोलिए। अमिश कुछ सेकेंड के लिए शांत होकर फिर बोलने लगते हैं तो कांग्रेस नेता कहते हैं, ‘अरे आपकी यही समस्या है। अरे यार! बड़ी बीमारी है इस आदमी को, कितनी बीमारी है ये बोलने नहीं देता है। सिर्फ आप ही बोलेंगे तो हम सुन रहे हैं।’
उनकी बातें सुन अमिश देवगन शांत हो जाते हैं तो कांग्रेस नेता कहते हैं, ‘बोलिए न माननीय, और बोल लीजिए। इतनी पीड़ा है आपको सच्चाई नहीं सुन सकते। बोलते रहिए। अभी भाजपाई बोलेंगे तो ऐसे सुनेंगे आप।’