अजय देवगन और काजोल की शादी को 19 साल हो चुके हैं। अजय और काजोल बॉलीवुड के एक पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं। काजोल हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद संजीदा रही हैं और वे कम ही मौकों पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।
काजोल ने बताया कि अजय देवगन के साथ शादी को लेकर कोई भी खुश नहीं था। उन्होंने कहा कि ‘मेरे परिवार और अजय के परिवार के अलावा कोई भी नहीं चाहता था कि मेरी और अजय की शादी हो। मेरी फैमिली भी इस रिश्ते से बहुत ज़्यादा खुश नहीं थी, खासकर मेरे पिता जी। जब मैंने उन्हें बताया था कि मैं शादी करने वाली हूं तो उन्होंने मुझसे एक हफ्ते तक बात नहीं की थी।’
काजोल ने कहा कि ‘मेरे पिता मेरी शादी के खिलाफ थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं आखिर शादी क्यों करना चाहती हूं? उन्होंने कहा कि मैं यंग हूं और मेरा करियर भी अच्छा चल रहा है। लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि मैं शादी करना चाहती हूं। अजय और मैं बेहद अलग किस्म के इंसान हैं, तो बहुत लोग थोड़ा हैरान थे कि आखिर हम एक कपल के तौर पर कैसे लगेंगे। हम लोग उस दौर में ज्यादा सोशल भी नहीं थे। हमारी फैमिली के कई लोगों को पता भी नहीं था कि हम एक साथ कैसे लगते हैं या हम दोनों के बीच कैसी कैमिस्ट्री है लेकिन इसके बावजूद हम दोनों ने कमिटमेंट निभाई और शादी की।’
गौरतलब है कि काजोल अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर इला को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में काजोल एक 16 साल के लड़के की मां का रोल निभा रही हैं। हाल ही में काजोल ने बॉलीवुड में वेतन असमानता को लेकर भी अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि ये मुद्दा कहीं न कहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी हद तक निर्भर करता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारी इंडस्ट्री में वेतन असमानता का मुद्दा है लेकिन ये भी है कि किसी भी एक्ट्रेस की फिल्म सलमान खान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकती है। ये भी सच है कि फिल्मों की सफलता में एक्ट्रेसेस का भी हाथ होता है लेकिन आखिरकार फिल्में भी एक तरह का बिज़नेस ही हैं।’ काजोल की ये फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज़ होगी।