देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी रचाने के बाद से निक जोनस भारतीय मीडिया में भी काफी समय से चर्चा में हैं। पॉपस्टार निक अक्सर लाइव शोज़ में परफॉर्म करते हैं। शादी से पहले प्रियंका भी उनके एक लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा बनीं थी। आमतौर पर स्टेज पर आत्मविश्वास से लबरेज़ रहने वाले निक के लिए एक दौर ऐसा भी था जब वे अपने बड़े भाई की शादी में हिस्सा बनने से कतरा रहे थे क्योंकि उस समय वे काफी शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। निक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसका कारण बताया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बड़े भाई केविन को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है।

निक ने अपने पोस्ट में लिखा  ‘नौ साल पहले मेरे भाई केविन जोनस और उनकी पत्नी डेनियल जोनस की शादी हुई थी। उन दोनों की शादी के दिन मेरे माथे के बीचों-बीच एक बड़ा सा मुंहासा निकल आया था। मैं उस समय 17 साल का था और काफी शर्मिंदा महसूस कर रहा था क्योंकि उस शादी में 400 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे और जाहिर है शादी की तस्वीरों में मैं अच्छा दिखने वाला नहीं था लेकिन उन दोनों ने मुझे काफी कंफर्टेबल महसूस कराया। उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘तुम इसे बिल्कुल नहीं देख सकते हो, इसलिए तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि इसे कोई भी नोटिस नहीं करेगा और तुम इसे लेकर परेशान मत हो। अपनी शादी के दिन भी इस स्तर की संवेदनशीलता ने मेरा दिल छू लिया था। मेरा पिंपल एक हफ्ते बाद चला गया था लेकिन दोनों का ही प्यार हमेशा के लिए कायम है। अब जबकि मैं अपनी ज़िंदगी के एक नए अध्याय में अपनी पत्नी के साथ दाखिल होने जा रहा हूं तो मेरे पास एक अद्भुत उदाहरण है कि किसी भी कामयाब और खूबसूरत शादी को कैसा लगना चाहिए। मैं तुम्हें और तुम्हारी प्यारी बच्चियों को बेहद प्यार करता हूं। हैप्पी एनिवर्सिरी’


गौरतलब है कि निक और प्रियंका न्यू ईयर से पहले हनीमून मनाने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना होंगे। दोनों 28 दिसंबर को स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होंगे और 10 जनवरी को इस पावर कपल की वापसी होगी।  रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते के इस वेकेशन में प्रियंका और निक मोंटरियोक्स भी रूकेंगे। इसके बाद न्यू ईयर के लिए वे लेक जेनेवा के रिजॉर्ट टाउन का रुख करेंगे।

शादी के बाद पति निक जोनस संग ‘मॉडर्न बहू’ के लुक में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें