बॉलीवुड सितारों की प्रेम-कहानियां भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं होती हैं। इस बात का किसी को अंदाजा नहीं होता कि एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करने वाले कब एक-दूजे से मुंह मोड़ लेंगे। संजय दत्त-माधुरी दीक्षित, सलमान खान-ऐश्वर्या राय और गोविंदा-रानी के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव-स्टोरी भी बी-टाउन में चर्चा में रह चुकी है। शाहिद और करीना के ब्रेकअप को लेकर बी-टाउन में कई तरह की अफवाहें हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि साशा-बेबो(शाहिद-करीना) का रिश्ता टूटने की वजह करीना की मां बबिता हैं तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में विद्या बालन और सैफ अली खान को रिश्ता टूटने की वजह बताया गया।
साल 2004 में शाहिद और करीना की मुलाकात फिल्म फिदा के सेट पर हुई थी। इसी के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कई बार शाहिद को कॉल और मैसेज किए थे तब जाकर शाहिद ने हां की थी। हालांकि दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच खूब पॉपुलर थी। लेकिन दो साल के बाद साल 2006 में करीना और शाहिद के रिश्ते में दरार आ गई थी। फिल्म जब वी मेट के सेट पर मौजूद लोगों को इस बात की भनक थी। क्योंकि हमेशा साथ रहने वाले करीना और शाहिद शूटिंग के लिए अलग-अलग गाड़ी से आया करते थे।

साल 2007 में शाहिद और करीना के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। इसके साथ ही करीना और सैफ के अफेयर की भी चर्चा आम हो गई थी। पहले लोगों को लगा कि करीना और शाहिद के ब्रेकअप की खबरें अफवाह मात्र हैं लेकिन इवेंट में जब करीना और सैफ साथ आए तो लोगों को झटका लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर की मां बबिता ने शाहिद और करीना के ब्रेकअप में अहम रोल अदा किया है। जहां करीना कपूर शाहिद के संग प्यार में थीं, लेकिन इस बात से उनकी मां बबिता खुश नहीं थी कि करीना कपूर फिल्म निर्माताओं से शाहिद कपूर के अपोजिट कास्ट करने की बात कह रही थीं।
कहा जाता है कि उस दौरान शाहिद कपूर फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ की को-एक्ट्रेस विद्या बालन संग नजदीकियां बढ़ाने लगे थे। जिसके बाद ऐसी खबरे आई थीं कि करीना शाहिद और विद्या की नजदीकियों से खुश नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहस और लड़ाई के बाद करीना की मां बबिता ने मामले में पड़ते हुए शाहिद को छोड़ने के लिए कहा था। उस वक्त करीना ने भी खुद से रिश्ता तोड़ते हुए सैफ संग खुद को इन्वॉल्व कर लिया था। जिसके बाद सैफ और करीना ने फिल्म टशन में एक साथ भी किया। हालांकि शाहिद और करीना ने आज तक अपने रिश्ते के टूटने की असली वजह का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि शाहिद और करीना दोनों ही अपने रिश्ते से मूव-ऑन कर अपनी शादी-शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर खान का एक बेटा तैमूर अली खान है तो वहीं शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है। मीरा और शाहिद के दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन कपूर हैं। शाहिद और सैफ अली खान भी एक बॉन्ड शेयर करते हैं, दोनों विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में एक साथ काम किया है।
