Kavi Kumar Azad, Dr Hansraj Hathi, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dr Hansraj Hathi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद अब इस दुनिया में नहीं रहे। शो में वह डॉक्टर ‘हंसराज हाथी’ का किरदार अदा करते थे। लेकिन इन्हें कैसे टीवी जगत में पहचान मिली इसके पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है। दरअसल कवि कुमार आजाद को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वह इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। लाखों लोगों की तरह कवि ने भी यह सपना देखा, हालांकि इस प्रोफेशन में अपनी पहचान बना पाना आसान नहीं होता।

जब आजाद ने अपने सपने के बारे में अपने माता-पिता को बताया तो वह इस बात से काफी नाराज हुए थे, क्योंकि उनका मानना था कि टीवी पर दिखाई देने कोई आसान बात नहीं है। कहा जाता है कि आजाद ने कही सुना था कि मुंबई जाने वाले बेहद आसानी से एक्टर बन जाते हैं, माता-पिता की बातों को सुनकर कवि एक दिन इतना परेशान हो गए कि वह मुंबई चले गए।

नहीं रहे ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के डॉ. हाथी, कोमा में आया हार्ट अटैक

कवि कुमार के पास प्रतिभा तो थी लेकिन इस मायानगरी में इसे पहचानने वाला कोई नहीं था। शुरूआत में आजाद के पास कोई अच्छा रोल नहीं था जिसके कारण उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह किराये के कमरे में भी रह सकें।

Tarak Mehta ka ulta chasma, Tarak Mehta actor, Tarak Mehta ka ulta chasma mr hathi,Tarak Mehta ka ulta chasma mr hathi death, Tarak Mehta ka ulta chasma mr hathi death news

एक दिन आजाद अपने किसी नाटक की रिहर्सल कर रहे थे तभी उनके पास किसी का संदेश आया कि उन्हें बॉस ने बुलाया है और यहीं से आजाद के करियर का टर्निंग प्वाइंट आया और इन्हें ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल मिल गया। कवि कुमार पिछले तीन दिनों से बेहद बीमार चल रहे थे और पिछली रात वे कोमा में चले गए थे। उन्होंने पिछले घंटे ही अपनी आखिरी सांस ली है। वे मुंबई के मीरा रोड स्थित Wokhardt अस्पताल में भर्ती थे। इस दुखद समाचार के मिलते ही फिल्मसिटी में चल रही शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका वजन करीब 200 किलो के आसपास था और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वह कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती हो चुके थे।

Dr Haathi dead, Kavi Kumar Azad, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma, Taarak Mehta Dr Haathi, Dr Haathi, Taarak Mehta actor dead, Dr Haathi cardiac arrest, Dr Haathi heart attack, Dr Haathi parents, Dr Haathi death
‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के डॉ. हाथी कवि कुमार आजाद का निधन, आमिर खान के साथ ‘मेला’ में किया था काम

https://www.jansatta.com/entertainment/