लस्ट स्टोरीज़ में अपने किरदार के बाद चर्चा में आईं कियारा आडवाणी आजकल कई कारणों से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर उन्हें मेंटर कर रहे हैं और आजकल वे कई बॉलीवुड पार्टीज़, रैम्प वॉक शोज़ और फैशन शोज़ में भी नज़र आती हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी कास्ट किया जाना था। इस फिल्म में सिंबा का किरदार रणवीर सिंह कर रहे हैं। करण जौहर चाहते थे कि फिल्म में कियारा को कास्ट किया जाए लेकिन रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के लिए सारा अली खान को कास्ट किया था। हालांकि कियारा अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी अब सुर्खियां बटोर रही हैं।

हाल ही में सिद्धार्थ को मुंबई में कियारा की बर्थ डे पार्टी में देखा गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर की इस पार्टी में कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ काफी सहज नज़र आ रहे थे।  इसके बाद एक रग्बी मैच में नज़र आए सिद्धार्थ से कियारा के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते और शर्माते हुए जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं तो इस मामले में इतना ही कह सकता हूं कि पेपर में लिखी गई सभी बातें सच होती तो क्या ही बात होती लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं केवल अपने काम के साथ रिलेशनशिप में हूं। मेरे पास किसी और चीज़ के लिए अभी वक्त नहीं है।’

वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो कियारा के पास अभी कई फिल्मों में काम कर रही हैं। वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का हिस्सा हैं। कलंक में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। इसके अलावा वे अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज़ का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वे एक तेलुगू फिल्म भी कर रही हैं। सिद्धार्थ भी इस समय परिनीति चोपड़ा के साथ शॉटगन शादी में काम कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म अय्यारी ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/