ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर वो सब दिखाया जाता है, जिस पर सेंसर बोर्ड कट लगा देता है। जी हां! ओटीटी पर काफी ज्यादा एडल्ट कंटेंट दिखाया जाने लगा है, जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई है। जो फिल्में अपने अश्लील कंटेंट के कारण थिएटर में बैन हो जाता है, उसे ओटीटी पर दर्शकों के लिए रिलीज या स्ट्रीम किया जाता है। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिनेमाघरों में तो बैन हो गई, लेकिन अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।

जी हां, एक फिल्म जो सिनेमाघरों में दिखाने के लिए बहुत ज्यादा बोल्ड थी, अब एक बटन के क्लिक पर देखने के लिए उपलब्ध है। 2010 में बनी इस भारतीय फिल्म का निर्देशन कौशिक मुखर्जी ने किया था, जिन्हें ‘क्यू’ के नाम से जाना जाता था। उनकी कहानी में सेक्स सीन को शामिल जरूर किया जाता था।

मुखर्जी की फिल्मों और उन्हें लेकर ये चीज को पसंद नहीं किया जाता है कि उनकी फिल्मों में बेवजह के एडल्ट सीन दिखाए जाते हैं, जिनकी शायद फिल्मों में जरूरत नहीं। हालांकि जितना बोल्ड स्क्रीन पर दिखाया जाता है, उतना शूटिंग के वक्त नहीं होता है। कैमरे की मदद से दर्शकों को भ्रमित किया जाता है। जब इतनी बात हो ही गई है तो हम आपको फिल्म का नाम भी बता देते हैं, नाम है Gandu और थिएटर में बैन के बाद इसे ओटीटी पर लाया गया।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म एक युवा रैपर की कहानी है जो अपनी मां के प्रेमी से पैसे चुराकर ड्रग्स के लिए पैसे जुटाता है और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है। फिल्म में एक्टर की मां (कमलिका बनर्जी) और उसके प्रेमी दासबाबू (शिलाजीत मजूमदार) के बीच कई ग्राफिक सेक्स सीन हैं, जिन्हें एक्टर देख लेता है।

इस फिल्म का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक माना गया है। इसके डायरेक्टर ने खुद माना था कि इस फिल्म में एक्टर्स के बीच रियल सेक्स सीन दिखाए गए थे। ये एक्टर्स के रीयल सेक्स की लिस्ट में शामिल है।

इस फिल्म को भारत में पहली बार 2021 जुलाई में ओसियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में फिल्म को लेकर हुए कई विवादों के बावजूद, आलोचकों ने फिल्म को सकारात्मक रूप से लिया है क्योंकि रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट रॉटन टोमाटोज़ पर इसे 68 प्रतिशत का अच्छा स्कोर मिला है।